Khabarhaq

हर आंख को मिलेगी रोशनी, एबीएस फाउंडेशन की दृष्टि कार्यक्रम” योजना से हजारों का मुफ्त ऑपरेशन कराया जा चुका है – नवीन लाठर 

Advertisement

हर आंख को मिलेगी रोशनी, एबीएस फाउंडेशन की दृष्टि कार्यक्रम” योजना से हजारों का मुफ्त ऑपरेशन कराया जा चुका है – नवीन लाठर 

 

यूनुस अलवी 

नूंह/मेवात

नूंह जिले में पिछले वर्ष से ही “दृष्टि कार्यक्रम” का आयोजन ए बी एस फाउंडेशन और आई केयर आई अस्पताल नोएडा के सहयोग से किया जा रहा है।

जिसके तहत मेवात के हजार लोगों के आँखों के ऑपरेशन बिल्कुल मुफ्त कराए जा चुके है ।

दोनों संस्थाओं ने मिलकर मेवात के बुजुर्गों की हालत को देखते हुए। इस दृष्टि कार्यक्रम की शुरुआत की थी जिसके तहत प्रत्येक बुधवार को ग्राम सचिवालय बीवा नूह में आई केयर आई हॉस्पिटल नोएडा की टीम आती है वह सारा दिन आई कैंप करते हैं वहां मरीजों को दवाइयां और डॉक्टरी परामर्श मुफ्त में उपलब्ध कराया जाता है और उसके बाद मोतियाबिंद के मरीजों की छटनी की जाती है जितने भी मरीज मोतियाबिंद के निकलते हैं उसी दिन कैंप खत्म होने के बाद सबके बी पी व शुगर की जांच करने के बाद उनकी एक सूची बनाकर उनको अस्पताल में नोएडा लेकर भेजे जाते है अब तक हजारों मोतियाबिंद के मरीजों का मुफ्त में ऑपरेशन कराया जा चुका है।

 

एबीएस फाउंडेशन के नवीन लाठर ने बताया की एबीएस फाउंडेशन के मुख्य कार्यक्रम में से एक स्वास्थ्य कार्यक्रम है। उसके अलावा हम शिक्षा, रोजगार व ऑर्गेनिक खेती के लिए कार्य कर रहे हैं स्वास्थ्य की जहां तक बात है स्वास्थ्य में हमारा । इस कार्यक्रम के तहत हम मेवात में हजारों बुजुर्गों की आंखों की जांच अब तक करा चुके है और जांच के बाद उनको फ्री में दवाइयां और चश्मा भी दिए जाते है जिसकी आंखों में मोतियाबिंद का बिंद पाया जाता है उनका ऑपरेशन होगा आई केयर हॉस्पिटल नोएडा में ले जाकर फ्री में करवाया जाता है। हर बुधवार को 15 से 20 मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन कराया जाता है। गत बुधवार को भी 8 मरीजों का मुफ्त ऑपरेशन कराया गया है।

हम जानते है कि आंख या दृष्टि इंसान के जीवन में बहुत महत्व रखती है और अच्छे खान-पान में होने की वजह से एक उम्र के बाद आंखों की देखने की रोशनी में गिरावट आती है लेकिन हमारे देहात के क्षेत्र में इस ओर कोई ध्यान नहीं देते और अगर किसी इंसान को आपने आंखों की रोशनी दे दी तो उससे अच्छा कोई कार्य हो ही नहीं सकता है।मेरी इलाके के सभी व्यक्तियों से गुजारिश है कि अपने आसपास जो भी आदमी इस बीमारी से आपको ग्रस्त दिखता है उसकी आंखों की हमारे किसी भी कैंप में जांच करवा सकते हैं। यह कैंम्प प्रत्येक बुधवार को लगता है आज भी कैम्प लागाया गया जिसमें काफी लोगों ने अपनी आँखों जाँच कराई । जिनकी आंखों में मोतियाबिंद पाया गया था उन सबको को आई केयर आई अस्पतला भेज दिया गया है

 

1 खलील पुत्र नजब खा गांव रिगढ़

2. राशिद पुत्र अहमद गांव आगोन

3. फकरूदीन पुत्र दीनू गांव बीवा

4. इल्यास पुत्र सरदार गांव अडबर

5. सहमता पुत्र सुल्तान गांव खानपुर

6. सुभानी पत्नी उस्मान गांव रिगढ

7. इकबाली पत्नी अली मोहमद गांव रिगढ

8. रहमानी पत्नी शरीफ गांव रभाना अलवर

 

 

इत्यादि ।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website