बस क्यू शेल्टर व बस सेवा शुरू करने की मांग को लेकर डालसा पहुंचे वकील
लंबे समय से बेटियों की समस्याओं को देखते हुए उठाया कदम
गर्मी, सर्दी, बरसात में होती है बेटियों को खुले में परेशानी
ख़बरहक़
नूंह।
भाजपा की प्रदेश सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान को लंबे समय से देश प्रदेश में चला रही है लेकिन इस अभियान को सरकार मजबूती के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। इसका उदाहरण नूंह जिले में देखा जा सकता है कि सरकार बेटियों के हितों की रक्षा के बजाय उपेक्षा कर रही है। सरकार के इसी रूख को देखते हुए नूंह बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट ताहिर हुसैन रूपाडिय़ा, एडवोकेट हारून खान, एडवोकेट नसीम सिरौली, एडवोकेट शमीम अहमद, एडवोकेट अनीस मालब, एडवोकेट मुनफैद पल्ला व एडवोकेट आजाद खान नूंह जिला सचिवालय के सामने बेटियों के लिए बस क्यू शेल्टर व शहीद लेफ्टिनेंट किरण सिंह शेखावत महिला महाविद्यालय में बस सेवा शुरू कराने की मांग को लेकर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण(डालसा) के सचिव प्रतीक जैन को पत्र दिया है। इससे पूर्व वह सीएम विंडों, उपायुक्त सहित हरियाणा रोडवेज विभाग के अधिकारियोंंको पत्र दे चुके हैं। जिसमें उन्होंने मांग की सरकार द्वारा जल्द से जल्द जिला सचिवालय के सामने वाले गेट पर बेटियों के लिए बस क्यू शेल्टर का निर्माण किया जाए गर्मी, सर्दी, व बरसात के मौसम में बेटियों को काफी परेशानी होती है यहां से बेटियों का कॉलेज के लिए आवागमन रहता है कई बार वह इस बारे में अधिकारियों से मांग कर चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने से उन्होंने कोर्ट का रूख किया है ताकि बेटियों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पूर्व में बेटियों के लिए कॉलेज लाने ले जाने के लिए बस चल रही थी लेकिन इसे अब बंद कर दिया है ऐसे में फिर से बेटियों के लिए बस सेवा को शुरू किया जाए कॉलेज में वर्तमान में साढे पांच से अधिक बेटियां है ताकि उनको शिक्षा का लाभ मिल सके। वैसे भी शिक्षा के क्षेत्र में नूंह जिला प्रदेश के अन्य जिलों की अपेक्षा पिछड़ा हुआ है। फोटो : डालसा में शिकायत पत्र देने के दौरान मौजूद वकील।
No Comment.