आयुष विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
सैंकड़ों ग्रामीणों को निशुल्क दवाई वितरित कर दिया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ
सैंकड़ों ग्रामीणों को निशुल्क दवाई वितरित कर दिया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ
ख़बरहक़
नूंह।
नूंह।
जिला आयुष विभाग द्वारा बीते दिनों से जिले में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ मोहम्मद कमर की अध्यक्षता में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। इस दौरान राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय गुर्जरनंगला, धुलावट, महू, राजकीय टपकन होम्योपैथिक औषधालय गांव टपकन, यूनानी औषधालय गांव उमरा के आलवा गांव कैराका में कैंप लगाए गए। इस दौरान ग्रामीणों की जांच के साथ आयुर्वेदिक, होम्योपेथिक व यूनानी दवाईयों का लाभ दिया गया। इस मौके पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ मोहम्मद कमर ने बताया कि वर्तमान में खानपान सहित अन्य कारणों से कई तरह के रोग पैदा हो रहे हैं इनसे बचने के लिए हमें जीवन शैली में बदलाव करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ाने में आयुर्वेदिक दवाईयों से बहुत लाभ होता है कोरोना की तीसरी लहर से बचने व अपनी रोग प्रतिरोध क्षमता को मजबूत करने में उनकी दवाईयां बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह आयुर्वेद, यूनानी व होम्योपेथिक हमारी प्राचीन पद्वति है इसके माध्यम से कई रोगों से छूटकारा पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विभाग के महानिदेशक डॉ साकेत कुमार के मार्गदर्शन में लगाए जा रहे शिविरों में ग्रामीणों को उनकी खांसी, जुकाम, नर्जला के अलावा श्वास व अन्य रोगों का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले के हर औषधालय द्वारा अब सप्ताह में दो दिन गांवों में जाकर लोगों को दवाई दी जा रही है। जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ मनोज सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
फोटो : स्वास्थ्य शिविरों में पहुंचे ग्रामीण।
फोटो : स्वास्थ्य शिविरों में पहुंचे ग्रामीण।
Author: Khabarhaq
Post Views: 362
No Comment.