रहीश तैय्यब हुसैन को चेयरमैन बनाने की उठी मांग
कई दशकों में जिले में भाजपा को मजबूत कर रहे हैं रहीश तैय्यब हुसैन
बैठक के दौरान लोगों ने की मांग
बैठक के दौरान लोगों ने की मांग
ख़बर हक़
नूंह।
नूंह।
नूंह भाजपा में लंबे समय से अहम पदों पर जिम्मेदारी निभाने वाले युवा भाजपा नेता रहीश तैय्यब हुसैन को क्षेत्र के लोगों ने प्रदेश सरकार में चेयरमैन बनाने की मांग है।
रहीश तैय्यब हुसैन वर्तमान में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री है। इससे पूर्व जिले में वह कई दशकों से भाजपा को मजबूत कर रहे हैं तो इससे पूर्व जब जिले में कोई भाजपा के नाम तक को नहीं जानता था तो उस समय सन् 2009 में उनके पिता मरहूम सैय्यद तैय्यब हुसैन अलावलपुर ने पुन्हाना विधानसभा से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था। वह मात्र इकलौते जिले के इकलौते ऐसे मुस्लिम चेहरा रहे है जोकि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अलावा प्रदेश भाजपा में अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष रहे। उनके परिवार ने लंबे समय से भाजपा की ना केवल निस्वार्थ सेवा की बल्कि भाजपा के झंडे को मेवात जिले ही नहीं बल्कि पूरा हरियाणा में मजबूत किया है। कई दशकों तक भाजपा में उनके सहयोग पर आज क्षेत्र के लोगों ने मरहूम सैय्यद तैय्यब के पुत्र एवं युवा भाजपा नेता रहीश तैय्यब हुसैन को सरकार में अहम जिम्मेदारी देने की मांग की है। बृहस्पतिवार को नूंह में बैठक के दौरान शहीद, साहिद खान अलावलपुर, आसमोहम्मद, कमाल खान पिनगवां, सैय्यद फिरोज खानपुर घाटी, जुबैर खान नूंह, जावेद खान नूंह सहित अन्य लोगों ने बताया कि आज भाजपा की केंद्र व प्रदेश में सरकार चल रही है। नूंह जिला मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है जब कभी यहां पर कोई भाजपा के नाम को नहीं जानता था ऐसे वक्त में रहीश तैय्यब हुसैन के पिता ने भाजपा को मजबूत करने का कार्य किया था ऐसे में अब सरकार को उन्हें किसी अहम पद की जिम्मेदारी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नूंह जिले में अब भाजपा के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है इसलिए केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार को बढ़ा दिल दिखाते हुए उन्हें सरकार में चेयरमैन सहित अन्य किसी बड़े पद को देना चाहिए।
फोटो : बैठक के दौरान मौजूद युवा।
फोटो : बैठक के दौरान मौजूद युवा।
Author: Khabarhaq
Post Views: 339
No Comment.