विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के प्रति लोगों मंे भारी जोश-
Khabarhaq, Nuh-Mewat
आगामी 26 दिसंबर को नूंह में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा के होने वाले विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम को कामयाब बनाने के लिए कांग्रेस विधायक एंव कांग्रेस विधायकदल के उपनेता चौधरी आफताब अहमद और उनके छोटे भाई पीसीसी सदस्य मेहताब अहमद कडी मेहनते कर रहे है। बृहस्पतिवार को आफताब अहमद और मेहताब अहमद ने खंड के गई गावों को दौरा कर लोगों को कार्यक्रम में पहुंचने का न्योंता दिया।
इस मौके पर विधायक आफताब अहमद ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के प्रति लोगों मंे भारी जोष देखने का मिल रहा है। उनका कहना है कि कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग हिस्सा लेकर आने गांव और इलाके की समस्या पूर्व सीएम के सामने रखेगें जिससे वे आगामी विधान सभा में उनको उठाकर समाधान करा सकें।
चौधरी आफताब अहमद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मेवात को ऐतिहासिक सौगातें दी हैं जिससे मेवात का विकास हुआ है अन्यथा सभी पूर्व और वर्तमान के मुख्यमंत्रियों ने मेवात से भेदभाव किया। कांग्रेस ने ही मेवात को राजीव गांधी पेयजल योजना, शहीद हसन खान मेवाती मेडीकल कॉलेज, गुड़गांव अलवर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा देना, मेवात षिक्षा कैडर का गठन, कोटला झील, आरोही मॉडल स्कूल, कई बहुतकनिकी संस्थान, कई आईटीआई, बाईट और डाइट संस्थान, आईएमटी मेवात जैसी परियोजना दी। जबकि बीजेपी और अब गठबंधन सरकार ने तो कांग्रेस की कई बड़ी परियोजनाओं को जान बूझकर रोक रखा है जैसे सालाहेडी केंद्रीय विद्यालय, छपेडा ड्राइविंग एंड ट्रेंनिंग स्कूल, नूंह से अलवर फोर लेन, मेडीकल डेंटल कॉलेज, मेवात फीडर कैनाल आदि
No Comment.