Khabarhaq

खंड पुनहाना में निष्ठा 2.0 ट्रेनिंग शंका-समाधान कार्यक्रम संपन्न हुआ

Advertisement

खंड पुनहाना में निष्ठा 2.0 ट्रेनिंग शंका-समाधान कार्यक्रम संपन्न हुआ
ख़बर हक़
पुनहाना, नूंह-मेवात
खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पुनहाना के मीटिंग हॉल में निष्ठा 2.0 समस्त प्रिंसिपल एवं प्रवक्ता प्रशिक्षण के दूसरे चरण के दो दिवसीय शिविर के आयोजन का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस दौरान डीपीसी नरेंद्र यादव पहले दिन अध्यापकों के बीच पहुंचे और विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में प्रेरित किया।
खंड शिक्षा अधिकारी धर्मवीर सिंह ने सभी प्रिंसिपल और प्रवक्ताओं को इस ट्रेनिंग में हिस्सा लेने बारे अच्छा कदम बताया। खंड के सभी विद्यालयों के प्रिंसिपल एवं प्रवक्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के तहत निष्ठा कार्यक्रम के तहत अध्यापकों के समस्या समाधान के बारे में बताया गया। निष्ठा 2.0 शंका समाधान प्रशिक्षण कार्यक्रम जिसमें ऑनलाइन किए जा रहे दीक्षा एप पर निष्ठा कोर्स को सुचारु रुप कर रहे प्रशिक्षण में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। खंड पुनहाना में पहले चरण में लगभग 68 अध्यापकों ने भाग लिया जोकि 20-21 दिसंबर 2021 को निष्ठा ट्रेनिंग के प्रशिक्षण को पूर्ण किया गया था।
दूसरे चरण में लगभग 71 अध्यापकों ने भाग लिया जो 22-23 दिसंबर 2021 को पूर्ण किया गया।
सभी अध्यापकों एवं स्कूल के प्रमुखों को शामिल कर निष्ठा 2.0 प्रशिक्षण में भागीदार बनाया। एससीईआरटी गुरुग्राम एवं प्रशिक्षण संस्थान मालब द्वारा खंड पुनहाना में अध्यापकों द्वारा बच्चों को खिलौना पद्धति से के माध्यम से सिखाया गया, इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा। इस दौरान मास्टर ट्रेनर प्रवीण कुमार, बलजीत सिंह एवं लक्ष्मण सिंह ने बेहतरीन तरीके से सभी प्राचार्य एवं प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाहचोखा के एबीआरसी सुभाष जांगड़ा एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिंगार के एबीआरसी सतीश कुमार ने भी निष्ठा कार्यक्रम में बेहतर रोल अदा किया।
खंड पुनहाना के खंड शिक्षा अधिकारी धर्मवीर सिंह ने सभी उच्च अधिकारियों एवं प्राचार्य एवं प्रवक्ताओं का निष्ठा 2.0 प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया। और उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम खंड स्तर पर करवाए जाने काफी लाभदायक सिद्ध होते हैं जिससे विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने में कामयाबी हासिल की जा सकती है।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website