-मित्र कक्षों का थानों से हटकर माहौला होगा-पुलिस अधिक्षक
-पुलिस अधीक्षक ने किया थाने मे मित्र कक्ष का उद्घाटन।
-मित्र कक्ष में हर समय ड्यूटी अफसर, साइबर व महिला हेल्प डेस्क प्रभारी मौजूद होंगे
ख़बर हक़
पुन्हाना-मेवात
पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बृहस्पतिवार को थाना परिसर पुन्हाना और नगीना में बने मित्र कक्ष का रिबन काटकर उद्घाटन किया। पुन्हाना पहुंचने पर एसपी का लोगांे द्वारा फूमाला और सोल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अब आम लोगों को थाने में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि थानों से थोडा हटकर दरवाजे के नजदीक बनाये गये मित्र कक्ष में अब लोगों की सभी समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे निदान किया जाएगा। लोगों की शिकायत और समस्याओं के समाधान के लिए हर मित्र कक्ष में ड्यूटी अफसर लगाए गये है।
एसपी ने कहा आज नूंह जिले में 3 मित्र कक्ष भवन शुरू कर दिये हैं। बाकी अन्य 9 थानों में मित्र क़क्ष बनाने के लिए सरकार के पास प्रपोजन भेजा जा रहा है। उन्होने कहा मित्र कक्ष में हर समय ड्यूटी अफसर, साइबर हेल्प डेस्क व महिला हेल्प प्रभारी मौजूद होंगे। फरियादियों को अब थाना परिसर में अलग-अलग जगह पर प्रवेश नहीं करना होगा। यदि किसी को थाना परिसर में पुलिस अधिकारी से मिलना है तो मित्र कक्ष में ही उससे मुलाकात करनी होगी। उन्होंने बताया कि पुन्हाना, तावडू सदर व नगीना थाने में मित्र कक्षों ने अब काम करना षुरू कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा ज़िले में अपराध, अवैध खनन पर रोकथाम और जाम की समस्या पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से 50 के लगभग नए पुलिस नाके भी लगाए गए हैं। जिनके परिणाम अच्चे आ रहे हैं। उन्होने कहा पुन्हाना थाना बहुत अहम है क्योंकि इसकी सीमाएं तीन राज्योंहरियाणा, उत्तर प्रदेष और राजस्थान से मिलती हैं। कोई अपराधी भागकर दूसरी जगह षरण ने ले सके इसके लिए संबंधित राज्यों की पुलिस से संपर्क रखा जा रहा है।
इस मौके पर पूर्व चेयरमैन भानी राम मंगला, धर्मबीर सैनी, डीएसपी शमशेर सिंह, डीएसपी सतीश कुमार, एसएचओ चन्द्रभान, एसएचओ तरुण दहिया, एसएचओ मलखान सिंह, चौकी प्रभारी अमित कुमार, धर्ममेंद्र सोनी, मनीष सिंगला, जिला पार्षद तारीफ खुरषीद, पार्षद जुबेर खान, चेयरमैन उमेश आर्य, भुरू सरपंच पैमा, इंद्रीष बोहरा फलैंडी, सपात सरपंच, मुबारिक सरपंच, हाकम सरपंच, सहित काफी संख्या में मौजिज लोग उपस्थित थे।
——————————
खाते से पैसे निकलने पर 155260 हेल्प नंबर सबसे मददगार है
एसपी ने बताया कि अगर किसी आदमी के खाते से कोई ठग साईबर क्राइम के जरिय पैसे निकाल लेता है तो ऐसे मौके पर पीडित को चाहिए की वह तुरंत 155260 फोन नंबर पर कॉल कर इसकी सूचना तुरंत दें। अगर कोई आदमी एक घंटे के अंदर इस फोन पर कॉल करता है तो उसके पैसे वापिस खाते में आ जायेगें। और कोई भी ठग पैसे नहीं निकाल सकेगा।
No Comment.