शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों को मिलेगा हिस्टोरिकल ज्ञान : उपायुक्त
डीसी कैप्टन श्ािक्त सिंह ने सरकारी स्कूल के 100 विद्यार्थियों को किया रवाना
विद्यार्थियों को मिलेगा अटारी बॉर्डर अमृतसर, जालंधर ,चंडीगढ़, कुरुक्षेत्र जाने का मौका
चयनित हुए विद्यर्थियों में आट्र्स एवं कॉमर्स संकाय के बच्चों को मिला मौका
यूनुस अलवी
ख़बरहक़, नूंह, हरियाणा
उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा है कि शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों को हिस्टोरिकल ज्ञान मिलेगा। कोविड काल के दौरान काफी समय से बच्चों को बहार जाने का मौका नही मिला था। शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के 11 वीं कक्षा जिले के आट्र्स एवं कॉमर्स के 100 विद्यार्थियों को शैक्षिणक भ्रमण पर भेजा गया।
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह वीरवार को जिला सचिवालय से हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग की ओर से 100 विद्यार्थियों के दल की बस को हरी झंडी दिखाकर अमृतसर के लिए रवाना किया। यह दल पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना हुआ। जो अमृतसर अटारी बॉर्डर, जांलधर , चंडीगढ़ के बाद वापसी में धर्मनगरी कुरुक्षेत्र का भ्रमण कर पायेंगे।
उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि इस तरह की यात्राएं बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम रोल अदा करती है। बच्चे जो पुस्तकों में नहीं सीख पाते, वे इस हर तरह की यात्राओं के साथ नया सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान विद्यार्थी जो कुछ अपनी आंखों से देखता है, उसे उम्रभर भूल नहीं पाता। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपना इतिहास, कला, संस्कृति व प्रकृति को करीब से जानने का मौका मिलता है। इससे बच्चों के अतुलनीय भारत की कल्पना को पास से देख पाते है। इससे बच्चों में जीवन कौशल का विकास होता है।
इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डॉ अब्दुल रहमान ने कहा कि हरियाणा शिक्षा विभाग का उद्देश्य है कि बच्चों का मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक एवं बौद्धिक विकास भी है। वे अपने देश को जाने और सांस्कृतिक व ऐतिहासिक विरासत को समझें। जिला परियोजना अधिकारी नरेन्द्र यादव ने कहा कि हमारे जिले के बच्चों के लिए यह अद्भुत एवम यादगार पल पूरी जि़ंदगी भर याद रहेगा।
जिला विज्ञान विशेषज्ञ कुसुम मलिक ने बताया कि इस टूर के दौरान बच्चों को अमृतसर का, स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग, अटारी बॉर्डर , जंग ए आजादी मेमोरियल जालंधर, चंडीगढ़ में राक गार्डन, सुखना झील, रोज गार्डन, आर्ट गैलरी तथा कुरूक्षेत्र के पर्यटन स्थल दिखाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि इस टूर के लिए बच्चे काफी खुश और उत्साहित हैं। इस पांच दिवसीय भ्रमण के लिए चयनित हुए बच्चों का निश्चित रूप से बौद्धिक, मानसिक और आध्यात्मिक ज्ञान में वृद्धि होगी। जिसमे सारा खर्च शिक्षा विभाग द्वारा ही वहन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला विज्ञान विशेषज्ञ कुसुम मलिक व जिला गणित विशेषज्ञ ई एम खान को बनाया । आयोजक दल में प्रवक्ता डॉक्टर पवन यादव, दिनेश गोयल, डॉ मोहम्मद जुनेद, अनिता , जहिरा, ममता, अनामिका , राजकुमार वत्स मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन : 1 डीसी कैप्टन शक्ति सिंह नंूह जिला के सरकारी स्कूल के सौ बच्चों
Author: Khabarhaq
Post Views: 346
No Comment.