जिला नूंह के किसान बागवानी में अपना रहें है उच्च तकनीक : डा. सुभिता ढाका
एडीसी ने मेवली में किसानों द्वारा लगाई गई प्लास्टिक टनल, मलचिंग, जल संरक्षण के लिये तालाब व नेटहाउस का किया निरीक्षण :
यूनुस अलवी
ख़बर हक़, नूंह :
अतिरिक्त उपायुक्त डा. सुभिता ढाका ने कहा है कि नूंह जिला के किसान बागवानी में उच्च तकनीक अपना रहें है। बागवानी विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के अन्तर्गत उच्च तकनीक को मेवात के किसान अपनाकर अच्छा मुनाफा कमा रहे है। एडीसी सुभिता ढाका मेवली में किसानों द्वारा लगाई गई प्लास्टिक टनल, मलचिंग, जल संरक्षण के लिये तालाब व नेटहाउस का निरीक्षण कर रही थी। उन्होंने किसानों के साथ इन तकनीको के बारे में विस्तार से विचार-विमर्श किया और उनको आश्वासन दिया कि सभी किसान बागवानी व उच्च तकनीक को अपनाकर अपनी कमाई, संसाधन बढायें सरकार व बागवानी विभाग उनका पूरा-पूरा सहयोग करेगा।
जिला उद्यान अधिकारी डा0 दीन मौहम्मद ने एडीसी को बताया कि जिला मेवात में 46 नेटहाउस है जो लगभग एक-एक एकड क्षेत्र में लगे हुए है और एक नेटहाउस से किसान चार से पांच लाख रूपये प्रति वर्ष आमदनी ले रहें है। नेटहाउस पर बागवानी विभाग द्वारा 65 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। जिले में लोटनल 30 है। लोटनल पर किसानों को 12 व 14 रुपए प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से अनुदान दिया जायेगा इसी प्रकार बम्बू स्टेकिंग 25 है। क्षेत्र, मलचिंग 90 है, संकर सब्जी 200 है। क्षेत्र में लगवाई जायेगी जिससे किसानों की आमदनी को बढाया सके। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के किसानों की आय को दोगुनी करने के सपने को साकार करने के लिए जिला में किसानों को आधुनिक तकनीकी के बारे में जागरुक किया जा रहा है।
फोटो कैप्शन : अतिरिक्त उपायुक्त डा. सुभिता ढाका गांव मेवली में किसानों द्वारा लगाई गई प्लास्टिक टनल, मलचिंग, जल संरक्षण के लिये तालाब व नेटहाउस का निरीक्षण करती हुई।
Author: Khabarhaq
Post Views: 394
No Comment.