सीएम विंडो व सरल पोर्टल के लंबित आवेदनों का शीघ्र करे निपटान : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
20 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह में सभी विभाग लबिंत कार्यो को करें पूरा : उपायुक्त ने की सीएम विंडो, सरल पोर्टल, ई-ऑफिस की समीक्षा
यूनुस अलवी
ख़बर हक़, नूंह
उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा है कि सीएम विंडो व सरल पोर्टल के लंबित आवेदनों का शीघ्र निपटान करें। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह वीरवार को जिला सचिवालय के सभागार में सरल पोर्टल, सीएम विंडो, सीपी ग्राम, मुख्यमंत्री घोषणा, सोशल मिडिया ट्रैकर, सरल डेश बोर्ड आदि की मासिक बैठक ले रहे थे। बैठक में उन्होंने बिंदुवार सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए समीक्षा की। उन्होंने अंत्योदय सरल पोर्टल पर अच्छा कार्य करने पर अधिकारियों की प्रशंसा की और कहा कि लोगों को सुविधाएं व उनकी शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निपटारा करना है।
उपायुक्त ने कहा कि 20 दिसंबर से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। इस सप्ताह के अंदर सभी विभाग लंबित कार्यो को पूरा करें। सीएम विंडो पर जो भी शिकायत प्राप्त होती है उसे सम्बन्धित विभाग टेकअप करते हुए समय रहते उसका समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हमें हर शिकायत का समय रहते निपटान करना है। उपायुक्त ने कहा कि सीएम विंडो व सोशल मीडिया ग्रीवेंस ट्रैकर पर आने वाली हर शिकायत को अधिकारी पूरी ईमानदारी के साथ निपटाए। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सीएम विंडो लॉगइन को हर रोज खोल कर देखे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एक्शन टेकन रिपोर्ट समय पर अपलोड करें।सीएम विंडों की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि पुन्हाना बीडीपीओ व एमसी नूंह, एमसी फिरोजपुर-झिरका, बीडीपीओ पिंनगवां की शिकायतें ओवर ड्यू चल रही है।
इनका समाधान जल्द से जल्द करें और कोई भी सीएम विंडों पेडिंग नही रहनी चाहिए जो भी शिकायत ओवर ड्यू है उनका तत्काल समाधान कर उनकी एक्शन टेकन रिपोर्ट अपलोड करें। उन्होंने कहा कि समय रहते हुए आवेदनों पर कार्य करें अन्यथा सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत कार्यवाही के तैयार रहें। उपायुक्त ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा, परिवार पहचान-पत्र, जल शक्ति अभियान, स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण की भी समीक्षा की। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सुभीता ढाका, सीईओ जिला परिषद गजेन्द्र सिंह, जीएम रोडवेज एकता चौपड़ा, आरटीए सचिव जितेश मलहोत्रा, डीएसपी सुधीर तैनेजा, सिविल सर्जन डा. सुरेन्द्र यादव, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी राजूराम सहित जिले के सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहें।
फोटो कैप्शन : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह जिला सचिवालय सभागर में सीएम विंडो, सरल पोर्टल, ई-ऑफिस की समीक्षा बैठक को लेते हुए।
Author: Khabarhaq
Post Views: 211
No Comment.