Khabarhaq

सेवइयां खाने से मौत के शिकार हुए चार बच्चों के परिजनों को सीएम ने किया 8 लाख रुपए की आर्थिक मदद का एलान, पीड़ितों ने मांगी नोकरी।

Advertisement

सेवइयां खाने से मौत के शिकार हुए चार बच्चों के परिजनों को सीएम ने किया 8 लाख रुपए की आर्थिक मदद का एलान

-सीएम का धन्यवाद के साथ पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग

-मृतक चार बच्चों में तीन आरिफ के बच्चे हैं

फोटो–मंगलवार को चौथे बच्चे सना की मृत्यु के बाद गमगीन बैठे परिवार के सदस्य

 

यूनुस अलवी

पुन्हाना/रानिका

 

सेवइयां खाने से बीमार हुए परिवार की मदद को सीएम मनोहर लाल आगे आए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतक चार बच्चों के परिजनों को आठ लाख रुपये की आर्थिक मदद देने और बीमारों को सरकारी खर्चे पर इलाज करने की घोषणा की है।

पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा परिवार की आर्थिक मदद करने का धन्यवाद तो किया है साथ ही आरिफ के तीन बच्चों की मृत्यु हो जाने और पत्नी की गंभीर हालत होने पर उसको सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

गांव रानीका निवासी हबीब खान और नसरुद्दीन ने बताया कि उनके परिवार के ही हारून के 12 सदस्यों ने घर में ही बनाई सेवइयां को शनिवार को करीब 11 बजे खा लिया था। सेवइयों के खाने से परिवार के 12 लोगों बीमार हो गए। जिनमें से असद पुत्र आरिफ 8 साल, अबुजर पुत्र आरिफ 10 साल, सना पुत्री आरिफ 4 साल और रोमान पुत्र ष्षौकीन 11 साल की तीन दिन में मौत हो गई जबकि मुकीम 28 साल, मोहम्मद जैद 19 साल, जरीना 62 साल, रूकसाना 30 साल, बसमीना 25 साल, उजमा 20 साल, सोहल 15 साल और जारा एक वर्ष सहित 8 सदस्य शहीद हसन खां मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन हैं जिनमें से चार की हालत नाजुक बनी हुई है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को सीएम मनोहर लाल ने फिरोजपुर झिरका अनाज मंडी में हुई रैली को संबोधित करते हुए चार मृतक बच्चों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए कुल 8 लाख रुपए आर्थिक मदद का ऐलान किया। इसके अलावा सभी बीमार लोगों का मुफ्त इलाज करने का ऐलान भी किया।

आरिफ की तीसरी लडकी सना की सोमवार रात को मौत हो गई थी। मंगलवार को उसके गांव के कब्रिस्तान में अन्य बच्चों के साथ सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। अकेले आरिफ के बेटे असद, अबुजर और बेटी सना की मृत्यु हो चुकी है। जबकि पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं आरिफ के दो लडके घटना के समय घर पर नहीं थे जिससे वे इस हादसे से बच गये। वहीं रोमाना आरिफ का भांजा है जो अपने मामा-नाना के यहां आया हुआ था। परिवार के लोगों से मुख्यमंत्री से मांग की है कि आरिफ के तीन बच्चों की मौत हुई है तथा वह बेरोजगार है। उसे सरकारी नौकरी दी जाए जिससे वह अपने परिवार को गुजारा कर सके।

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website