मेरी फसल मेरा ब्यौरा के लिए किसान 31 जुलाई तक करा सकते है पंजीकरण : डीसी
यूनुस अलवी मेवात :
उपायुक्त प्रशांत पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल 31 जुलाई तक खुला हुआ है। जिसमें किसान अपनी फसल का पंजीकरण करा सकता है। उन्होंने बताया कि जिसके लिए किसान fasal.haryana.gov.in पर जाकर अपने मोबाईल द्वारा असानी से कर सकते है। यदि कोई भी किसान मोबाईल से करने में असमर्थ हो तो सीएससी के माध्यम से भी पंजीकरण कर सकता है। कई बार किसान का पंजीकरण करते हुए पोर्टल पर दर्शाया जाता है कि इस किल्ले नम्बर पर पहले पंजीकरण किया गया है, क्या आपको इस पर ऐतराज है ऐसे में अपनी शिकायत मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर ऐतराज दर्ज करायें जो सम्बन्धित राजस्व विभाग के अधिकारी तहसीलदार/नायब तहसीलदार के पास पोर्टल पर चली जायेगी। उस अधिकारी का नाम भी पोर्टल पर दर्शाया जाता है। उससे सम्पर्क करते हुए पंजीकरण दुरुस्त कर अपना पंजीकरण करायें अभी तक जिले में विभाग ने 193594.907 एकड़ पर पंजीकरण कराया है साथ ही 7394 किसानों ने अन्य किसानों द्वारा करवायें पंजीकरण पर अपना ऐतराज किया है। जिनमें से 1615 किसानों का ऐतराज राजस्व अधिकारियों द्वारा दूर कर दिया गया है, वह पुन: अपना पंजीकरण करा सकता है। उपायुक्त ने आग्रह किया है कि किसानों को इधर उधर जाने की आवश्यकता नहीं है, वो मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना सही पंजीकरण करायें।
No Comment.