जजपा कैबिनेट मंत्री की बैठक में जजपा चेयरमैन की हुई फजीहत
– संजय मनोचा चेयरमैन नगर परिषद नूंह को मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने जमीन पर फेंका
यूनुस अलवी मेवात
लघु सचिवालय नूंह में शुक्रवार को आयोजित ग्रीवेंस कमेटी की बैठक के बाद उपायुक्त कार्यालय नूंह में जलपान के लिए जाते समय कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली तथा उपायुक्त प्रशांत पंवार के साथ कमरे में अंदर जाते समय नगर परिषद नूंह के चेयरमैन संजय मनोचा को मंत्री के सुरक्षा कर्मियों ने पकड़कर नीचे गिरा दिया।
वहां पर खड़े कुछ लोगों ने इस घटना की वीडियो को कैमरे में कैद कर लिया। वही चेयरमैन संजय मनोचा ने मंत्री के सुरक्षा गार्डों का बचाव करते हुए इसे इतिफाकन घटना बताया है।
खास बात यह है कि भाजपा जजपा गठबंधन की सरकार में पंचायत में विकास मंत्री देवेंद्र सिंह बबली जननायक जनता पार्टी के नेता हैं और उन्हीं के सुरक्षाकर्मियों ने नगर परिषद नूंह के जजपा समर्थक चेयरमैन संजय मनोचा की फजीहत की है। हालांकि इसके बाद नगर परिषद नूंह के चेयरमैन संजय मनोचा को दोबारा से उपायुक्त कार्यालय में सुरक्षाकर्मियों ने बुलाकर भेजा, लेकिन करीब 2 मिनट बाद ही नगर परिषद नूंह चेयरमैन संजय मनोचा कमरे से बढ़ बढ़ाते हुए गुस्से में बाहर निकले और किसी से बिना बात किए हुए सीढ़ियों से उतरकर चले गए।
कुल मिलाकर हरियाणा के नूंह जिले से भाजपा – जजपा गठबंधन के लिए पिछले कुछ समय से अच्छी खबर नहीं आ रही है। चंद दिन पहले चेयरमैन संजय मनोचा की टीम के 6 भाजपा पार्षद सामूहिक इस्तीफा दे चुके हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दौरे से चंद घंटे पहले इन पार्षदों ने इस्तीफा दिया था और जब मीडिया कर्मियों ने सीएम से पार्षदों के सामूहिक इस्तीफा पर सवाल पूछा तो सीएम के तेवर बेहद तल्ख दिखाई दिए और उन्होंने कहा कि उनका इस्तीफा जल्द से जल्द मंजूर कर लेना चाहिए। उसके कुछ दिन बाद ही जब कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ग्रीवेंस कमेटी की बैठक लेने शुक्रवार को नूंह पहुंचे तो नगर परिषद नूंह के चेयरमैन संजय मनोचा को शायद इस बारे में बिल्कुल भनक तक नहीं थी कि उनकी फजीहत होने वाली है।
लगातार आ रही इस तरह की खबरों से इलाके में चर्चा का बाजार गर्म है । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लघु सचिवालय परिसर में हुई धक्का-मुक्की से नगर परिषद नूंह चेयरमैन संजय मनोचा खासे नाराज हैं और उन्होंने किसी से बातचीत के बिना ही लघु सचिवालय परिसर से निकलना ही बेहतर समझा।
No Comment.