पांच बच्चों के पिता मुबारिक की बिजली के करंट लगने से मौत
–वाटर सप्लाई पर बिजली का तार लगाने के वक्त हुआ हादसा
–परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम न कराने पर हुआ हंगामा
फोटो-परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इंकार करने पर रात के मांडीखेडा के अल आफिया अस्पताल पहुंची पुलिस
यूनुस अलवी मेवात
खंड के गांव डूडौली में वाटर सप्लाई पर बिजली का तार लगाने के वक्त एक बड़ा हादसा होने का मामला सामने आया है। जहां पर पांच बच्चों के पिता मुबारिक की करंट लगने से मौत हो गई। वहीं मृतक के पिता ने पुलिस को इत्तेफाकन हादसा होने की शिकायत दी है। पुलिस ने इत्तेफाकन हादसा होने का मामला दर्ज कर षव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
गांव डूडौली निवासी मौसिम खान ने बताया कि उनके गांव स्थित वाटर सप्लाई की मोटर कई दिनों से फुंकी हुई थी। बार-बार जनस्वाथ्य विभाग के अधिकारियों ने मोटर को ठीक नहीं कराया तो करीब पांच दिन तक ग्रामीणों को बिना पानी के रहना पड़ गया। उसके बाद गांव के ही लोगों ने अपने पैसे खर्च करके मोटर को ठीक कराया। उन्होने बताया कि षुक्रवार को मोटर ठीक कराने के बाद मृतक मुबारिक ने बिजली विभाग के कर्मचारियों से बात कर बिजली के खंभे से तार जोडने लगा तो अचानक खंबे में करंट आने से वह नीचे गिर गया। उसके बाद मुबारिक को इलाके लिए मांडीखंड़ा के अल-आफिया ले जाया गया। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर पुलिस को इस बाबत सूचना दे दी गई।
मौमिम खान ने बताया कि कुछ समय ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक मुबारिक के पिता सहित गांव के लोगों ने षव का पोस्टमार्टम न करने की गुहार लगाई लेकिन पुलिस जांच अधिकारी ने किसी की एक ना सुनी और अस्पताल में चारों तरफ भारी पुलिस को बुला लिया गया। आखिरकार परिजनों ने मजबूर होकर शव का पोस्टमार्टम करने की इजाजत दे दी। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
जांच अधिकारी राजबीर का कहना है कि उन्होंने नियम के अनुसार ही शव को पोस्टमार्टम कराया है। मृतक के पिता ने इस बारे में इत्तेफाकन हादसा होने की शिकायत दी है। अब षव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौं
प दिया गया।
No Comment.