Khabarhaq

पांच बच्चों के पिता मुबारिक की बिजली के करंट लगने से मौत

Advertisement

पांच बच्चों के पिता मुबारिक की बिजली के करंट लगने से मौत

वाटर सप्लाई पर बिजली का तार लगाने के वक्त हुआ हादसा

परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम न कराने पर हुआ हंगामा

फोटो-परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इंकार करने पर रात के मांडीखेडा के अल आफिया अस्पताल पहुंची पुलिस

यूनुस अलवी मेवात

 

खंड के गांव डूडौली में वाटर सप्लाई पर बिजली का तार लगाने के वक्त एक बड़ा हादसा होने का मामला सामने आया है। जहां पर पांच बच्चों के पिता मुबारिक की करंट लगने से मौत हो गई। वहीं मृतक के पिता ने पुलिस को इत्तेफाकन हादसा होने की शिकायत दी है। पुलिस ने इत्तेफाकन हादसा होने का मामला दर्ज कर षव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

गांव डूडौली निवासी मौसिम खान ने बताया कि उनके गांव स्थित वाटर सप्लाई की मोटर कई दिनों से फुंकी हुई थी। बार-बार जनस्वाथ्य विभाग के अधिकारियों ने मोटर को ठीक नहीं कराया तो करीब पांच दिन तक ग्रामीणों को बिना पानी के रहना पड़ गया। उसके बाद गांव के ही लोगों ने अपने पैसे खर्च करके मोटर को ठीक कराया। उन्होने बताया कि षुक्रवार को मोटर ठीक कराने के बाद मृतक मुबारिक ने बिजली विभाग के कर्मचारियों से बात कर बिजली के खंभे से तार जोडने लगा तो अचानक खंबे में करंट आने से वह नीचे गिर गया। उसके बाद मुबारिक को इलाके लिए मांडीखंड़ा के अल-आफिया ले जाया गया। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर पुलिस को इस बाबत सूचना दे दी गई।

मौमिम खान ने बताया कि कुछ समय ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक मुबारिक के पिता सहित गांव के लोगों ने षव का पोस्टमार्टम न करने की गुहार लगाई लेकिन पुलिस जांच अधिकारी ने किसी की एक ना सुनी और अस्पताल में चारों तरफ भारी पुलिस को बुला लिया गया। आखिरकार परिजनों ने मजबूर होकर शव का पोस्टमार्टम करने की इजाजत दे दी। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

जांच अधिकारी राजबीर का कहना है कि उन्होंने नियम के अनुसार ही शव को पोस्टमार्टम कराया है। मृतक के पिता ने इस बारे में इत्तेफाकन हादसा होने की शिकायत दी है। अब षव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौं

प दिया गया।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website