सिंगार गांव में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, चार के खिलाफ मामला दर्ज
फोटो पोस्टमार्टम के दौरान अस्पताल में मौजूद परिजन
यूनुस अलवी मेवात
नूंह जिला के पुनहाना उपमंडल के सिंगार गांव में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सास, आरोपी महिला का पति, नंद सहित चार के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
शिकायतकर्ता अजहरुद्दीन पुत्र अकबर निवासी कीड़ानेर जिला भरतपुर ने बताया की उन्होंने अपनी बहन सहनाज की शादी लगभग डेढ साल पहले मुशर्रफ पुत्र जुबेर गाँव सिंगार थाना बिछोर के साथ मुस्लिम रितिरिवाज से की थी, अपनी हैसियत के मुताबिक काफी दान दहेज भी दिया था फिर भी मुशर्रफ व उसका परिवार इस शादी से खुश नही थे, और अधिक दहेज की मांग कर रहे थे। लड़की सहनाज के साथ दहेज लोभी ससुराल वाले शादी के दिन से मार पीट करते आ रहे थे। कई बार पंचायत ले जाकर परिवार के लोगो। E आरोपियों को समझाने की कोशिश की लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। जब उन्होंने ससुराल पक्ष की दहेज की मांग को पूरा नही किया तो उनकी बहन को ही मौत के घाट उतार दिया ।
पीड़ित परिवार का कहना हैं हमारी लड़की को मोत के घाट उतार कर बिजली का करंट भी लगाया गया है। मृतक लड़की के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले मे जांच अधिकारी टेक चांद ने बताया की पीड़ित पक्ष की शिकायत पर चार नामजदों के खिलाफ दहेज हत्या सहित विभिन्न धाराओं मे मामला दर्ज कर लिया है और मुल्जिमों की तलाश जारी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
No Comment.