मध्य प्रदेश, उड़ीसा, बंगाल, असम व हरियाणा राज्य की 7 सिम कार्ड, दो एटीएम, दो मोबाइल वे दो आरोपी बरामद
यूनुस अलवी मेवात:
मेवात की अपराध शाखा तावडू पुलिस ने फ़्रोडेस्टर को अकाउंट उपलब्ध कराने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरापियों के कब्जे से मध्य प्रदेश, उड़ीसा, बंगाल, असम व हरियाणा राज्य की 7 सिम कार्ड, दो एटीएम, दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। दोनो आरोपियों के मोबाइलों से 51 आधार कार्ड नम्बर, 48 पैन कार्ड और 19 ईमेल आईडी के दस्तावेज भी मिले हैं।
नूंह पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया की नूंह पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर तावडू अपराध जांच शाखा प्रभारी संदीप मोर के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम हेतु एक टीम तावडू शहर में गश्त पर थी । उसी दौरान गुप्त सूचना मिली की
फौजी कालोनी तावडू निवासी सोहिल पुत्र फारुख व समयदीन पुत्र अहमद फर्जी सिम कार्ड पर ऑनलाइन फर्जी खाता खोलकर साइबर फ्रोड करने वालों को बेचते है। जो इन फर्जी सिम कार्डो व फर्जी एटीएम कार्डो को लेकर सोहना के लिए जायेंगे। पुलिस ने सूचना पर बताए गए स्थान पर नाकाबंदी कर दो शख्सों को काबू कर सोहिल व समयदीन हिरासत में लेकर सोहिल की तलाशी लेने पर उससे दो सिम कार्ड, दो एटीएम कार्ड, एक सिम कार्ड और ओप्पो कंपनी का मोबाइल बरामद हुआ। वहीं समयदीन की तलाशी लेने पर उसकी जेब से तीन सिम कार्ड और एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल बरामद हुआ।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया की प्रथम जांच पर पता चला कि दूसरे राज्यों की बरामद सिम कार्डो को आरोपी साइबर फ्राड के उदेश्य से प्रयोग करते थे । सोहिल से बरामदा मोबाइल का अवलोकन करने पर उसमें 20 पेन कार्ड, 16 आधार कार्ड नम्बर के फोटो व दो ईमेल आईडी चलती पाई गई। वहीं समयदीन के मोबाइल फोन का अवलोकन करने पर 28 पेन कार्ड व 35 आधार कार्ड नम्बर के फोटो मिले, जिसमें 17 ईमेल आईडी चलती पाई गई। दोनों के खिलाफ शहर थाना तावडू में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया की दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर और अधिक गहनता से पूछताछ की जाएगी। रिमांड के दौरान आरोपियों से फ्रॉड के अन्य मामलों में अहम खुलासा होने की उम्मीद है।
No Comment.