सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से डीसी ने किया आह्वान, दूसरी डोज लेने वाले लोगों को प्रोत्साहित करते हुए वैक्सीनेशन प्रक्रिया में बनाए भागीदार : डीसी
कोविशिल्ड की 84 दिन व को वैक्सीन की 28 दिन बाद लगवा सकते हैं दूसरी डोज :
यूनुस अलवी
ख़बर हक़
नूंह 24 दिसंबर :
उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार वैक्सीनेशन की स्थिति जांचने के लिए दूसरी डोज के प्रमाण पत्र की हार्ड या सोफ्ट प्रति, प्रथम डोज प्रमाण पत्र यह जानने के लिए की दूसरी डोज लग चुकी है अथवा नहीं की प्रति अपने समक्ष रखें। उन्होंने बताया कि कोविशिल्ड डोज 84 दिन तथा कोवैक्सीन डोज की 28 दिन बाद दूसरी डोज लगवा सकते हैं। कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि नूंह जिले के लिए को वैक्सीन की डोज स्पेशल आग्रह पर मिल गई है, ताकि जिले में टीकाकरण की दूसरी डोज के लिए इंतजार न करना पडे।
उपायुक्त शक्ति सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है और किसी भी रूप से कोरोना के नए वैरिएंट का फैलाव न हो इसके लिए हर स्तर पर सुरक्षात्मक कदम उठाने में प्रशासन सक्रिय भूमिका अदा कर रहा है। कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा लोगों से एहतियात बरतने के निर्देश देने के साथ ही वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने की अपील भी लगातार की जा रही है। इसके लिए धर्र्म गुरुओं, नवंबरदारों तथा पूर्व पंच, सरपंच का सहयोग भी लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना से जारी जंग को मजबूत इम्यूनिटी से ही जीता जा सकता है, जिसमें वैक्सीन सबसे मजबूत एवं कारगर कवच है। उन्होंने जिला की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से भी आह्वान किया कि वे अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से दूसरी डोज लेने वाले लोगों को प्रोत्साहित करते हुए वैक्सीनेशन प्रक्रिया में भागीदार बनें।
Author: Khabarhaq
Post Views: 245
No Comment.