अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए गलत बुलडोजर कार्यवाई कर रही हरियाणा सरकार: आफताब अहमद
यूनुस अलवी मेवात:
नूंह विधायक व कांग्रेस विधायक दल उप नेता चौधरी आफताब अहमद को शुक्रवार को लगभग दर्जन भर नलहड़ गांव के लोगों ने सरपंच सहित मिलकर बताया कि स्थानीय प्रशासन ने आज ही बैक डेट में नोटिस देकर दर्जनों घरों को जमीन में मिला दिया। जानकारी के अनुसार वन विभाग ने शुक्रवार को ही महीने भर पुरानी तारीख में नोटिस देकर घरों को गिरा दिया, लोगों ने बताया कि नूंह शहर में भी कई जगह मकानों और दुकानों को गिराया गया है। कल नूंह जिले के तावडू में भी ऐसी ही कार्रवाई देखने को मिली थी।
विधायक आफताब अहमद ने नूंह के जिला उपायुक्त, पुलिस कप्तान से इस मामले मुलाकात की और ऐसी गैर कानूनी कार्रवाई ना करने का आह्वान करते हुए कहा कि इसे बंद किया जाए। हालांकि जिला प्रशासन ने विधायक को कोई खास संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक आफताब अहमद ने साफ तौर पर कहा कि प्रदेश सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए ऐसी गलत कारवाई कर रही है। गरीब लोगों के सरों से छत उजाडने का काम भाजपा जजपा सरकार में हो रहा है। पहले बेकसूर लोगों की धर पकड करना और अब गरीब लोगों के मकान दुकान गिराने की प्रक्रिया गैर कानूनी और असंवैधानिक है। हम इसका विरोध करते हैं और न्याय के लिए हर कानूनी लड़ाई लडेंगे।
No Comment.