पिनगवां थाना क्षेत्र में जिला प्रमुख और डीएसपी की अगुवाई में निकाला फ्लैग मार्च
यूनुस अलवी मेवात:
शुक्रवार को पिनगवां थाना क्षेत्र में जिला प्रमुख जान मोहम्मद और अभी लक्ष जोषी डीएसपी की अगुवाई में अमन शांति और भाईचारा बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च निकालने से पहले पुराने थाना परिसर में इलाके के प्रमुख लोगों के साथ डीएसपी और जिला प्रमुख ने बैठक की बाद में इलाके के पंच, सरपंच, जिला पार्षदों और रैपिड ऐक्शन फोर्स के साथ कस्बा पिनगवां शहर और मुख्य मार्ग पुन्हाना-नगीना मार्ग पर फ्लैग मार्च निकाला गया। इस मौके पर लोगों को आपसी भाईचारा बनाए रखने और किसी भी अफवाह पर ध्यान ने देने की अपील की। वहीं उन्होने कहा कि जो भी व्यक्ति नूंह हिंसा में शामिल है उसको किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने कहा कि मेवात का आपसी और हिंदू मुस्लिम का भाईचारा सदियों पुराना है इसे किसी भी कीमत पर टूटने नहीं दिया जाऐगा। उन्होंने लोगों से कहा कि वे अपने घरो में रहे किसी बहकावे में न आऐ। अगर आपके गांव से कोई आरोपी है तो उसके पुलिस के हवाले
करें।
No Comment.