नूंह हिंसा मामला
–गांव छोडकर कोई न भागे, आरोपियों को पकड़कर खुद पुलिस के हवाले करे प्रमुख लोग-एडीजीपी
–किसी निर्दोष को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, और मुल्जिम को बख्सा नहीं जाऐगा-एडीजीपी
–पुलिस गावों में बेवजह छापामारी ने करे, अगर कोई दोषी है पुलिस प्रमुख लोग उनको पुलिस के हवाले करेगें
फोटो पुन्हाना थाने में इलाके के राजनेता और सामाजिक लोगों से बात करती ममता सिंह एडीजीपी
यूनुस अलवी मेवात:
नूंह हिंसा के बाद जिले के लोगों में एक दहशत का माहौल बन गया है। कहीं उसे पुलिस पड़कर कर न ले जाऐ इसको लेकिन अधिक्तर लोग गाव को छोड़कर जंगल, पहाड या रिष्तेदारियों में चले गए है। घर छोड़कर भागने वाले गुनाह लोगों के लिए अच्छी खबर है। आज पुन्हाना में लॉयन ऑडर एडीजीपी ममता सिंह और नूंह के नवनियुक्त एसपी नरेद्र बिजारनियां ने दिए ब्यान ने लोगों को राहत की उम्मीद जगी है।
एडीजीपी ममता सिंह ने कहा कि किसी निर्दोष आपदी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, और मुल्जिम को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाऐगा। एसपी नरेंद्र बिजारनियां ने कहा कि छापेमारी के दौरान कई निर्दोष लोग भी पकड़े जाते हैं लेकिन जांच के बाद उनको छोड़ दिया जाता है। अभी तक नूंह जिला में किसी भी निर्दोष व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
इस मौके पर ममता सिंह ने कहा कि इलाके में शांति बनी रहे और आपसी भाईचारा किसी भी कीमत पर न टूटे। इसके लिए गांव के पंच, सरपंच, उलेमा और राजनीतिक लोगों को आगे आना होगा। किसी भी अफवाह पर बिलकुल भी ध्यान नहीं देना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति झूंठी अफवाह फैलाने का काम करेगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाऐगी।
इस मौके पुन्हाना विधायक मोहम्मद इलयास, पूर्व विधायक रहीष खान, पंचायत समिति चेयरमैन इरषाद, पैमा खेडा के सरपंख भूरू सहित अन्य प्रमुख लोगों ने एडीजीपी ममता सिंह से कहा कि पुलिस बे वजह गावों में दबिष ने दे अगर कोई उनके गांव का आरोपी है तो वे उसको पकड़कर खुद पुलिस के हवाले करेगें। उन्होने कहा नूंह हिंसा घटना के बाद लोगों मे दहषत का माहौल है। लोग अपने घरों को छोड़कर रात दिन जंगलों में भागे हुए है।
आपको बता दें कि नूंह, नगीना, सिंगार पुन्हाना सहित अन्य जगह पर 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद इलाके के लोगों में एक दहशत का माहौल है। जिन गावों में हिंसा हुई उनके आसपास के गावों के लोग ज्यादा दहशत में, डर के कारण वे अपने घरों को छोडकर भागे हुए है।
ष्षुक्रवार को एडीजीपी ममता सिंह ने पुन्हाना, बिछौर सिंह अन्य थाना क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को ष्षांति बनाए रखने की अपील की हैं साथ ही उन्होने लोगों को आष्वासन दिया कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को पकड़ा नहीं जाऐगा और दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा।
No Comment.