बुलडोजर पीड़ित लोगों को लेकर आफताब अहमद ने की आला अधिकारियों संग बैठक
यूनुस अलवी मेवात:
नूंह में दो गुटों में हुई आपसी टकराव व हिंसा की घटना के बाद प्रशासन द्वारा दर्जनों घरों व दुकानों को बुलडोजर से गिराने के बाद पीड़ित परिवार सदमें में हैं। स्थानीय नूंह विधायक व कांग्रेस विधायक दल उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने पीड़ित परिवार से बात कर उन्हें ढाढस बंधाया है। पीड़ित परिवारों ने विधायक आफताब अहमद से कहा कि उनका किसी भी हिंसा से कोई लेना देना नहीं था लेकिन प्रशासन ने उनकी सर से छत ही छीन ली है, ऐसे में उनके पास सर छुपाने के लिए कोई जगह नहीं है।
नूंह के साथ साथ तावडू, नगीना, पिनंगवा, नई पुन्हाना में भी मकान, दुकान व रहडियों व अन्य आजीविका चलाने वाली चीजों को भी तोडने की खबरे हैं, हालांकि यहां कई जगह कोई हिंसा भी नहीं हुई थी।
इस मामले को लेकर नूंह विधायक आफताब अहमद अधिवक्ताओं, सामाजिक संगठनों व जिम्मेदार लोगों को साथ लेकर वरिष्ठ आईएएस अजीत बालाजी जोशी से डीसी कैम्प आफिस नूंह व जिला उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा आईएएस से मिले और विरोध जताते हुए कहा कि ये उचित नहीं है कि गैर कानूनी तरीके से बेकसूर लोगों के भी मकान व दुकान गिराए जा रहे हैं। लोकतंत्र में ऐसी कार्रवाई निंदनीय है और इसे तुरंत रोका जाए। प्रदेश सरकार व प्रशासन की जिम्मेदारी होती है कि पीडितों को न्यायालय के माध्यम से न्याय व दोषियों को सजा दिलाए ना कि बुलडोजर चलाकर लोगों के घरों दुकानों को गिराया जाए। प्रशासन पुरानी तारीख में नोटिस देकर आनन फानन में घरों को गलत तरीके से गिरा रहा है, प्रशासन इसे तुरंत रोके।
पत्रकारों को प्रतिक्रिया देते हुए विधायक आफताब अहमद ने कहा कि न्याय न्यायालय व संवैधानिक संस्थाओ से होता है, बुलडोजर से सिर्फ अन्याय, दमन और राजनीति होती है। प्रदेश सरकार सही जांच करे, असली दोषियों को कानून स्वरूप सजा दे और किसी भी बेकसूर को तंग ना किया जाए व ना ही बुलडोजर से लोगों के मकानों को गिराया जाए।
इस दौरान पीसीसी सदस्य महताब अहमद, अख्तर हुसैन चंदेनी, अधिवक्ता रमजान चौधरी, अधिवक्ता ताहिर हुसैन देवला, अधिवक्ता ताहिर हुसैन रूपडाका, दीन मौहम्मद मामलीका, जफर अहमद अधिवक्ता, जैकम खान सहित अन्य जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।
No Comment.