हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा परिक्षार्थियों को उपलब्ध कराई जाएगी निशुल्क परिवहन सुविधा : एकता चोपड़ा, जीएम रोडवेज
यूनुस अलवी मेवात:
सरकार द्वारा हरियाणा के 5 जिलों क्रमश: पंचकुला, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत व हिसार में सीईटी के तहत विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा रविवार 6 अगस्त व सोमवार 7 अगस्त को निर्धारित की गई है। इसके लिए परीक्षार्थियों को हरियाणा राज्य परिवहन डिपो द्वारा निशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए हरियाणा राज्य परिवहन डिपो नूह की महाप्रबंधक डॉ. एकता चोपड़ा ने बताया कि जिला नूंह से जाने वाले परिक्षार्थियों के लिए बस स्टैण्ड, नूंह से उक्त जिलों में बने परीक्षा केन्द्रो के लिए नूंह बस स्टैण्ड से संचालन किया जाएगा। जिला से 6 व 7 अगस्त को होने वाली लिखित परीक्षा के लिए बसे रात 1 बजे से रवाना होंगी। उन्होंने बताया कि नूह बस स्टैंड से रात्रि 1:00 बजे बस पंचकूला के लिए रवाना होगी। इसी प्रकार, जिला कुरुक्षेत्र के लिए रात्रि 2 बजे तथा हिसार, करनाल और पानीपत के लिए रात्रि 3:00 बजे बस रवाना होगी।
No Comment.