यूनुस अलवी मेवात:
नूंह में चला प्रशाशन का बुलडोजर, सेकडो अवेध दुकानों को तोड़ा और दिल्ली अलवर रोड पर सड़क के किनारे खड़े चाय, पान, पंचर आदि के खोखो को भी तोड़ा और हटाया।
नूंह से कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद ने प्रशाशन की करवाई पर कड़ा विरोध जताया हे। आफताब अहमद ने कहा जिन दुकानों को तोड़ा गया अगर वे अवेध थी तो उनको तोड़ने का ये समय नहीं था। प्रशाशन ने बहुत सी ऐसी दुकानों को भी तोड़ा हे जिनको लोगो ने अपनी जमीन पर बना रखा था। उनका कहना हे की प्रशाशन की करवाई इकतरफा है इस बारे में उन्होंने उच्च अधकारियो के संज्ञान में लाया गया है।
वही मुफ्ती जाहिद और मुफ्ती सलीम ने प्रशांशन की करवाई की कड़ी निदा करते हुए इसे एक तरफी करवाई बताया है। उनका कहना है की प्रशाशन एक तरफ तो उनसे शांति, सहयोग मांग रहा हे दूसरी तरफ वह अशांति फेलाने की करवाई कर रहा है। उन्होंने कहा किया सरकार और प्रशासन बुलडोजर की करवाई पलवल, सोहना, गुरुग्राम आदि जगह भी करा रहा हे जहा एक इमाम को जिंदा जला दिया गया और एक दर्जन से अधिक मस्जिदों को जला दिया गया। और सेकडो लोगो की दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। आज सरकार और प्रशासन दोनो तरफ के आरोपियों पर एक तरह करवाई करती है तो मानेंगे की प्रशाशन बिना भेद भाव के करवाई कर रहा है। मुफ्ती जाहिद ने कहा अगर प्रशाशन ने इस करवाई को नही रोका तो उसका खुद प्रशाशन जिम्मेदार होगा।
वही इस मौके पर लोगो की टूटी दुकानदारों ने भी अपना दुखड़ा सुनाया और कहा की प्रशाशन ने उन्हें कोई नोटिस नही दिया बल्कि उनका सामान भी निकलने को मोका नही दिया गया। जिससे लाखो रुपए का उनका नुकसान हो गया है।
No Comment.