– जिला परिषद के सीईओ ने किया दो ग्राम सचिवों को सस्पेंड
– बिना किसी सक्षम प्राधिकारी अनुमति नहीं छोड़ सकेंगे दोनों ग्राम सचिव हेड क्वार्टर
यूनुस अलवी मेवात:
जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी प्रदीप अहलावत द्वारा जारी आदेश अनुसार ब्लॉक पुनहाना के ग्राम सचिव मुबीन मोहम्मद व ग्राम सचिव नफे सिंह को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
ग्राम सचिव मोबिन मोहम्मद का सस्पेंशन के दौरान खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय तावडू हेड क्वार्टर रहेगा मोबिन मोहम्मद बिना किसी सक्षम प्राधिकारी की आज्ञा के बिना हेडक्वार्टर नहीं छोड़ सकेंगे।
इसी प्रकार ग्राम सचिव नफे सिंह का सस्पेंशन के दौरान खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय फिरोजपुर झिरका हेडक्वार्टर रहेगा तथा वह बिना किसी सक्षम प्राधिकारी की आज्ञा के बिना हेड क्वार्टर नहीं छोड़ सकेंगे।
Author: Khabarhaq
Post Views: 268
No Comment.