डीसी-एसपी ने की विभिन्न जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों तथा मौजीज नागरिकों के साथ बैठक
– *समाज को बांटने वाली ताकतों को हराना है : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा*
यूनुस अलवी मेवात:
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि जिला नूंह का आम नागरिक उपद्रव करने वालों को पकड़वाने में सहयोग करें। किसी भी बेकसूर को तंग नहीं किया जाएगा लेकिन माहौल खराब करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उपायुक्त आज जिला के तावडू थाना क्षेत्र में विभिन्न जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों तथा मौजीज नागरिकों के साथ बातचीत कर रहे थे। उनके साथ पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया भी मौजूद थे।
डीसी ने कहा कि शांति बहाली में जिला प्रशासन के साथ-साथ सभी समाज के नागरिकों को मिलकर काम करना है। इस प्रकार की किसी भी घटना से किसी एक जाति व धर्म का नुकसान नहीं बल्कि पूरे देश का नुकसान होता है। हम सबको एकजुट होकर पूर्ण शांति स्थापित करनी है। समाज को बांटने वाली ताकतों को हराना है।
उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ आम नागरिक भी सहयोग कर रहे हैं। यह अच्छा संकेत है।
उपायुक्त ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को सोशल मीडिया पर आने वाली भ्रामक सूचनाओं से दूर रखें। अपने बच्चों को समझाएं कि वे किसी भी सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसी वीडियो या सूचना ना डालें जिससे समाज में बिखराव हो।
उन्होंने कहा कि इस तरह के माहौल में हम सब का नुकसान है। ऐसे में सभी नागरिक दोषियों को पकड़वाने में सहयोग करें तथा शांति बहाली की इन कोशिशों को और आगे लेकर जाएं। सभी नागरिक अपने काम धंधे पर लौटें।
– *नागरिक बच्चों को सही दिशा दिखाएं : पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया*
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने कहा कि नागरिक अपने बच्चों को सही दिशा में लेकर। उनकी शिक्षा पर ध्यान दें तथा बुराइयों से दूर रखें। युवा वर्ग फालतू की बातों को छोड़कर अपने रोजगार तथा काम धंधे की तरफ ध्यान दें। किसी भी तरह की गलत गतिविधियों में पढ़कर अपना जीवन बर्बाद ना करें। जिन लोगों ने उपद्रव किया है उन लोगों को पकड़वाने की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है। बेकसूर नागरिकों को बिल्कुल भी डरने की आवश्यकता नहीं है। जिन लोगों ने उपद्रव किया है उनको किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे सभी लोगों को न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा।
No Comment.