*जिला प्रशासन का पूरा फोकस लोगों की विश्वास बहाली पर : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा*
– *जल्द ही कर्फ्यू में और भी दी जाएगी ढील*
यूनुस अलवी मेवात।
जिला प्रशासन का पूरा फोकस इस वक्त नूंह जिला में लोगों के बीच कॉन्फिडेंस बिल्डिंग पर है। जिला में अब हालात सामान्य हैं । सामाजिक लोग अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए नागरिकों के बीच शांति सद्भाव बनाने का कार्य कर रहे हैं। जिला प्रशासन इसमें पूरा सहयोग कर रहा है।
यह बात उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने आज तावडू थाना क्षेत्र का दौरा करने के बाद कही। डीसी ने कहा कि फिलहाल जिला में कर्फ्यू में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 तक ढील दी गई है। धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे है। जल्द ही कर्फ्यू में और भी ढील दी जाएगी।
उन्होंने युवाओं से आग्रह किया है कि वे जोश में होश ना खोएं। हिंसा की प्रवृत्ति उनका जीवन बर्बाद कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देश हैं कि सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाए।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन और आम नागरिक मिलकर लगातार शांति बहाली की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर है। कोई भी व्यक्ति यदि असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त होकर अफवाहों संबंधी कोई पोस्ट सोशल मीडिया पर डालता है तो प्रशासन को तुरंत सूचित करे।
– *सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के मामले में 10 नागरिकों पर मुकदमा दर्ज*
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया ने कहा कि अभी तक सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के मामले में 10 नागरिकों पर मुकदमा दर्ज किया है। इस समय मामला बहुत संवेदनशील है और ऐसे में इस तरह की पोस्ट आग में घी डालने का कार्य कर रही हैं। कोई भी पोस्ट आए तो उस पर नागरिक तुरंत अपनी धारणाएं ना बनाएं। विदेशों से भी इस तरह की भड़काऊ पोस्ट भेजी जा रही है ऐसे में सभी नागरिकों को बहुत ही समझदारी के साथ काम लेना है।
0000
No Comment.