Khabarhaq

जिला में स्थिति की संवेदनशीलता समझते हुए आमजन धारा -144 के तहत निर्धारित मानदंडों की पालना करें सुनिश्चित, उपायुक्त ने की अपील

Advertisement

नूह ब्रेकिंग-

– *जिला में स्थिति की संवेदनशीलता समझते हुए आमजन धारा -144 के तहत निर्धारित मानदंडों की पालना करें सुनिश्चित, उपायुक्त ने की अपील*

 

– *5 या इससे अधिक लोगों के एकत्रित होने पर है प्रतिबंध, लोग कानून व्यवस्था बनाए रखने में करें सहयोग- जिलाधीश*

 

– *किसी भी प्रकार की सामाजिक गतिविधि अथवा आयोजन की अनुमति नहीं, कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले पर होगी सख्त कार्रवाई- उपायुक्त*

 

यूनुस अलवी मेवात।

 

जिलाधीश एवं उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जिलावासी

स्थिति की संवेदनशीलता को समझते हुए धारा- 144 के तहत जारी दिशा-निर्देशों की पालना में जिला प्रशासन का सहयोग करे। उन्होंने कहा कि धारा -144 के तहत जिला में 5 या इससे अधिक लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगाया गया है , ऐसे में जरूरी है लोग भीड़ भाड़ एकत्रित ना करें।

 

श्री खड़गटा ने कहा कि वर्तमान में जिला में शांति व अमन का माहौल है और किसी भी व्यक्ति को शांति व कानून व्यवस्था बाधित करने की अनुमति नहीं है। ऐसा करने वालों से जिला प्रशासन सख्ती से निपटेगा। जिला में कानून के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा , ऐसे में जरूरी है कि लोग धारा -144 में निर्धारित प्रावधानों का गंभीरता से पालन करें। किसी भी व्यक्ति अथवा संगठनों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिला में स्थिति के पूर्णतया सामान्य होने उपरांत लोग किसी भी प्रकार की सामाजिक गतिविधियां कर सकते हैं। अभी जिला में धारा 144 लगाई हुई है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिला में कानून व्यवस्था भंग करने वालों पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर है और ऐसा करने वालों पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

 

श्री खड़गटा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बार-बार जिलावासियों से शांति व्यवस्था बनाए जाने की अपील की जा रही है । उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे जिलावासियों की दिनचर्या पहले की भांति सामान्य करने के लिए जिला प्रशासन की टीमें क्षेत्रवार लोगों के बीच जाकर उनका मनोबल बढ़ा रही है। इसके अलावा, नियमित तौर पर समाज के मौजिज लोगों से शांति वार्ता भी की जा रही है ताकि आम जनजीवन पहले की तरह सामान्य हो सके। स्थिति के पूर्णतया सामान्य होने उपरांत लोग सामाजिक गतिविधियों अथवा आयोजनों में भाग ले सकते हैं, लेकिन वर्तमान में कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी सर्वोपरि प्राथमिकता है। इसलिए सद्भावना के साथ मिलजुल कर रहे और अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website