Khabarhaq

उदयभान के नेतृत्व में नूंह जा रहे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को भारी पुलिसबल ने बीच रास्ते में रोका

Advertisement

उदयभान के नेतृत्व में नूंह जा रहे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को भारी पुलिसबल ने बीच रास्ते में रोका

 

प्रतिनिधिमंडल नलहड़ मंदिर, नूंह शहरवासियों से मिलने, अनाज मंडी जाकर व्यापारियों,

 

दुकानदारों से मिलने के अलावा अन्य ऐसे सभी पीड़ितों से मुलाकात करना चाहता था जिनका जान व संपत्ति का नुकसान हुआ – दीपेन्द्र हुड्डा

सरकार ने जितनी पुलिस हमें रोकने में लगायी उसकी आधी भी अगर समय रहते नूंह में लगा देती तो इस घटना को टाला जा सकता था – दीपेंद्र हुड्डा

• नूह की घटना के लिये सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार, अब जिम्मेदारी से बचने के बहाने तलाश रही है सरकार – दीपेंद्र हुड्डा

 

दो होमगार्ड जवानों की शहादत ये सवाल पूछ रही है कि उस समय पुलिस कहां थी – दीपेंद्र हुड्डा
• दोनों जवानों को शहीद का दर्जा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व आर्थिक मदद दे सरकार – दीपेंद्र हुड्डा

हरियाणावासियों से मेरी करबद्ध अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न देकर शांति और भाईचारा बनाये रखें – दीपेंद्र हुड्डा

हरियाणा की जनता सरकार की चाल समझ चुकी है इसलिये उसने शांति और भाईचारे को बनाये रखा – दीपेंद्र हुड्डा

 

यूनुस अलवी।

 

पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार पीड़ितों से मिलने नूंह जा रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान सांसद दीपेंद्र हुड्डा सहित कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल को हरियाणा सरकार ने भारी पुलिसबल लगाकर बीच रास्ते में ही रोक दिया। पुलिस द्वारा रोके जाने पर प्रतिनिधिमंडल के वरिष्ठ सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने मीडिया को ब्रीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार नलहड़ मंदिर, नूंह शहरवासियों से मिलने, अनाज मंडी जाकर व्यापारियों, दुकानदारों से मिलने के अलावा अन्य सभी पीड़ितों से मुलाकात करना चाहता था,

जिनका जान-माल का नुकसान हुआ है, जिनका गैर-कानूनी ढंग से मकान गिराया गया अथवा जिनके वाहनों को जला दिया गया। हम हर जाति, हर धर्म, हर समुदाय की पीड़ा जानना चाहते थे, उनके जख्मों पर मरहम लगाना चाहते थे और अमन-शांति की अपील करना चाहते थे। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार ने जितना पुलिस बल आज हमें रोकने के लिये लगाया है समय रहते अगर उसका आधा भी अगर नूंह में लगा देती तो इस घटना को टाला जा सकता था। लेकिन इंटेलिजेंस रिपोर्ट होने के बावजूद नूंह में पुलिस-प्रशासन की कोई तैनाती नहीं की गयी। उन्होंने कहा कि बार बार हरियाणा में इस प्रकार का माहौल बन रहा है इसके लिये पूरी तरह सरकार जिम्मेदार है। हरियाणा सरकार अब अपनी जिम्मेदारी से बचने के बहाने तलाश रही है। उन्होंने हरियाणावासियों से करबद्ध अपील करी कि अफवाहों पर ध्यान न देकर शांति और भाईचारा बनाये रखें।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि दो होमगार्ड जवानों की शहादत ये सवाल पूछ रही है कि उस समय पुलिस कहां थी? उन्होंने मांग करी कि नूंह की घटना में अपनी जान गंवाने वाले दोनों होमगार्ड के जवानों को ‘पुलिस ऑन ड्यूटी’ के समांतर शहीद का दर्जा दिया जाए, परिवार के एक सदस्य को नौकरी तथा शहीद के परिजन को दी जाने वाली आर्थिक मदद दी जाए। उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ने पर सरकार पुलिस व्यवस्था कर नहीं पाती, अब सरकार हमारा रास्ता रोककर आखिर क्या छुपाना चाहती है? सरकार अब चाहे जितना भी मुंह छुपाए, ध्यान भटकाने का प्रयास करे सफल नहीं होगी। हरियाणा की जनता सरकार की चाल समझ चुकी है इसलिये उसने शांति और भाईचारे को बनाये रखा। हरियाणा के लोग ये भी जान चुके हैं प्रदेश में पूर्णतः विफल सरकार है।

इस प्रतिनिधिमंडल में चौ. उदयभान, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव, चौ. महेन्द्र प्रताप, विधायक राव दान सिंह, विधायक भारत भूषण बतरा, कार्यकारी अध्यक्ष जितेन्द्र भारद्वाज, कर्नल रोहित चौधरी, बजरंग दास गर्ग आदि मौजूद रहे।
***

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website