• पोंडरी हिंदू महापंचायत में लिए गए निर्णयों का मामला
• निर्णिय लागू कराने के लिए हिंदू समाज के लोग नूंह पहुंचे
• लोगों ने डीसी नूंह के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
यूनुस अलवी मेवात:
आपको बता दे की पलवल जिले के पोंडरी गांव में गत 13 अगस्त को हुई हिंदू महापंचायत के फैसलों को धरातल पर उतारने के लिए अब हिंदू समाज के लोग आगे आए हैं। हिंदू समाज के दर्जन भर लोगों ने शुक्रवार को लघु सचिवालय नूंह पहुंचकर उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा के माध्यम से प्रदेश के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के नाम ज्ञापन सौंपकर महापंचायत में लिए गए लगभग 17 फैसलों को लागू करने की मांग की है।
हरियाणा गौसेवा आयोग के सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप आर्य एवं हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन पूर्व सदस्य सुरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू मास्टर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पोंडरी गांव में हुई महापंचायत में तकरीबन 17 फैसले लिए गए थे, जिसमें नरसंहार में प्रत्यक्ष – अप्रत्यक्ष रूप से शामिल लोगों की एनआईए से जांच करवाकर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाए, शहीद हुए परिवारों को एक – एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद तथा आश्रितों को सरकारी नौकरी दी जाए, घायलों को 50 – 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाए। जिन हिंदुओं की चल – अचल संपत्तियों का नुकसान हुआ है, उन्हें चिन्हित कर अविलंब सरकारी मदद की जाए, नूंह जिले को तोड़कर इसे गुरुग्राम या पलवल जिले में शामिल किया जाए, खंडित हुई यात्रा को आगामी 28 अगस्त को पूरा करवाया जाए, जिन इमारत से पथराव हुआ उनकी पहचान कर उन्हें ध्वस्त किया जाए और उनके मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए, कांग्रेस विधायक मामन खान की भूमिका की जांच एनआईए से करवाकर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए, सोहना में हुई बादशाहपुर के प्रदीप की हत्या मामले में जावेद अहमद को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, मेव आर्मी नाम के संगठन को आतंकवादी संगठन घोषित किया जाए, दंगाइयों को नूंह जेल के अलावा भोंडसी तथा नीमका जेल भेजा जाए, घटना के बाद गुरुग्राम, सोहना, पलवल, रेवाड़ी तथा अन्य स्थानों पर दर्ज हुए मुकदमों को निरस्त किया जाए।
No Comment.