यूनुस अलवी मेवात
नूंह, 21 अगस्त : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा.विरेन्द्र देव आर्य ने जिला नूंह को दो दिवसीय 21 व 22 अगस्त दौरा किया और सभी फिल्ड स्टाफ की मिटिंग ली और निर्देश दिये की क्रॉप बुकिंग के कार्य को प्रतिदिन फिल्ड सर्वे करके ही पोर्टल पर फसलों की जानकारी भरें एवं उक्त कार्य शीघ्र अति शीघ्र 25 अगस्त तक पूर्ण करने बारे एवं निश्चित तिथि तक उक्त कार्य हर हाल में 100 प्रतिशत पूर्ण करने बारे भी आदेश दिए गए। इसके साथ ही उन्होने नूंह जिले के दोनो उपमण्डल नूंह व फिरोजपुर झिरका के ब्लॉक के गाँवों तावडू.शिकारपुर, सहसौला, आटा, बारोटा, इंडरी , कालियाका व अन्य का दौरा किया और फसलों की स्थिति.का जायजा लेते हुये किसानों को भी कृषि विभाग की योजनाओं (मेरी फसल मेरा ब्यौरा, मेरा पानी
मेरी विरासत, प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना, राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना व आत्मा स्कीम) के बारे में अवगत कराया और समय रहते योजनाओं का लाभ.लेने के लिए जागरूक किया, इस दौरान उप मण्डल कृषि अधिकारी, नूंह व तावडू ब्लॉक के अधिकारियों के साथ-साथ नूंह और फिरोजपुर झिरका के फिल्ड स्टाफ को फसल सत्यापन के कार्य की सरलता से करने के तरीकों से अवगत कराया, ताकि फिल्ड स्टाफ को क्रॉप बुकिंग में कोई कठिनाई नहीं आयें और कार्य समय रहते पूर्ण किया जा सकें और उन्होने स्टाफ से फिल्ड में आने वाली समस्याओं के बारे में भी विचार विमर्श किया एवं उनको नोट करते हुये मुख्यालय से दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया ताकि उक्त कार्य को भविष्य में करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पडें और उन्होने
बताया कि भविष्य में जिला के दौरा करते रहेगें और स्टाफ की हौसला अफजाही करते रहेगें।
No Comment.