विमुक्त एवं घुमंतु जातियों को सरकार की योजनाओं का मिले त्वरित लाभ : डीसी
– नूंह में आयोजित दो दिवसीय शिविर में 44 पात्र लोगों ने उठाया योजनाओं का लाभ
यूनुस अलवी मेवात
नूंह,22 अगस्त। विमुक्त एवं घुमंतु जातियों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के साथ -साथ अन्य श्रेणियों के नागरिकों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से मंगलवार को नूंह के डीआरडीए हॉल में पहलेे दिन भी शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें लगभग 44 लोगों ने सरकार की योजनाओं का लाभ उठाया। अपने मूलभूत दस्तावेज जैसे राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र,पेंशन ,वोट कार्ड, आधार कार्ड, विवाह शगुन योजना, पैन कार्ड आदि बनवाए और सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली। जिला कल्याण अधिकारी जगदेव सिंह ने बताया कि डीसी धीरेन्द्र खडग़टा के मार्गदर्शन मेंं कैंप घुमंतू विकास बोर्ड और हरियाणा सरकार मिलकर आयोजित कर रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खडे व्यक्ति तक सरकारी सुविधाओं को बिना विलंब के पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि हरियाणा उदय कार्यक्रमों की श्रृंखला में डीसी धीरेन्द्र खडग़टा के मार्गदर्शन में विमुक्त, टपरीवास, घुमन्तु अर्ध घुमन्तु जाति के नागरिकों के साथ- साथ सभी श्रेणी के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविरों में विमुक्त, टपरीवास, घुमन्तु, अर्ध घुमन्तु जाति के साथ साथ सभी श्रेणियों के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर में आए नागरिकों को संबंधित विभागों द्वारा पहचान पत्र,आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र बनवाने के साथ योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है । उन्होंने बताया कि कैंप आयोजित करने के पीछे सरकार का मुख्य मकसद यही है कि विमुक्त, टपरीवास, घुमन्तु अर्ध घुमन्तु जाति के नागरिकों के प्रमाण पत्र संबंधित खंडों में बनाए जाएं,ताकि पात्रों को सरकार की योजनाओं का निर्बाध रूप से लाभ मिल सके। जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि शिविर में 44 व्यक्तियों ने पहुंचकर विभागीय योजनाओं की जानकारी ली,जिसमें से 6 नागरिकों ने परिवार पहचान पत्र बनवाने और डाटा सत्यापन कराया,वहीं 8 नागरिकों ने आधार कार्ड, 1 विवाह शगुन योजना, 1 व्यक्तियों ने वोट कार्ड, 24 नागरिकों ने पेंशन संबंधी कार्य तथा 2 व्यक्तियों के राशन कार्ड, 2 व्यक्तियों ने पैड कार्ड बनाए गए। से संबंधित थे।
फोटो कैप्शन : शिविरों में विमुक्त, टपरीवास, घुमन्तु, अर्ध घुमन्तु जाति के लोग योजनाओं की जानकारी लेते हुए।
No Comment.