आरोपी आमिर निवासी ढिडारा (तावडू) को पुलिस मुठभेड के बाद किया गिरफ्तार।
आरोपी से एक अवैध देशी कट्टा, 05 रौंद व 01 मोटर साईकिल भी बरामद किया है
यूनुस अलवी मेवात:
प्रभारी अपराध शाखा नूंह निरीक्षक अमित के नेतृत्व में गठित टीम ने नूंह हिंसा के मामले में पुलिस कर्मचारी से सरकारी असलाह लूटकर फायरिंग करने के मामले में संलिप्त आरोपी आमिर निवासी ढिडारा (तावडू) को पुलिस मुठभेड के बाद किया गिरफ्तार। आरोपी से एक अवैध देशी कट्टा, 05 रौंद व 01 मोटर साईकिल भी बरामद किया है। सिलखो पहाडी तावडू की खंडहर जगह से किया गिरफ्तार ।
नूंह पुलिस उप अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता में बताया कि निरीक्षक अमित प्रभारी अपराध जांच शाखा नूंह अपनी टीम के साथ नूंह हिंसा के आरोपियों की तलाश में अड़बर चौक नूंह पर मौजूद था । उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई की आमिर पुत्र हासम निवासी ढ़िडारा तावडू जो 31 जुलाई 2023 को जिला नूंह में हुई हिंसा में पुलिस कर्मचारी से सरकारी असलाह लूटकर अपने साथियों के साथ फायरिंग करने में शामिल हैं । जिसेक पास अवैध असलाह हैं । आज सिलखों पहाडी में बने खंडहर में मोटर साईकिल के साथ छुपा हुआ हैं । जिस सूचना पर अपराध शाखा नूंह पुलिस ने मौका पर पहुंचकर देखा तो खंडहर जगह में एक मोटर साईकिल खड़ी दिखाई दी । खंड़हर के अंदर से एक शख्स ने पुलिस पार्टी को देखकर अवैध हथियार से पुलिस पार्टी की तरफ जान से मारने की नियत से सीधा फायर किया । टीम के जवानों ने भी बड़ी सुझबूझ से अपने आप को सुरक्षित करते हुए जवाबी हवाई फायर किया व शख्स को आत्म-समर्पण करने बारे चेतावनी दी । लेकिन आरोपी ने दोबारा से फिर पुलिस पार्टी की तरफ फायर किया । जो टीम ने अपने आप को सुरक्षित करते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें शख्स के दाहिने पैर में गोली लगी और वह वही पर लड़खड़ा कर गिर पड़ा, जिसको काबू किया । गोली लगने वाले शख्स से नाम पता पुछने पर शख्स ने अपना नाम आमिर पुत्र हासम निवासी ढिडारा तावडू बतलाया । जिसके पास से एक अवैध दैशी कट्टा व 05 रौंद बरामद हुआ । घायल शख्स को उपचार के लिए नल्हड़ मैड़िकल कालेज नूंह मे भर्ती करवाया गया । जिस संबंध मे सम्बधिंत धाराओं के तहत थाना सदर तावडू मे मुकदमा दर्ज किया गया । आगे की कार्यवाही के लिए प्रबंधक थाना सदर तावडू को उच्च अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया है । मुकदमा मे जांच जारी है ।
No Comment.