प्रभारी अपराध शाखा नूंह निरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने 25000/- रुपये के ईनामी बदमाश वसीम उर्फ बोलर निवासी शिकारपुर तावडू को अड़बर मोड़ हथीन रोड़(नूंह) से किया गिरफ्तार
आरोपी से एक अवैध देशी कट्टा व 01 रौंद भी बरामद
यूनुस अलवी मेवात:
पुलिस प्रवक्ता ने बताया की आज निरीक्षक अमित कुमार प्रभारी अपराध शाखा नूंह अपनी टीम के साथ दिनांक 31/07/23 को हुई हिंसा मे शामिल आरोपियों की तलाश में गांव अड़बर बस अड्डा मौजूद था । उसी समय गुप्त सुचना प्राप्त हुई की वसीम उर्फ बोलर पुत्र अब्दुल गन्नी निवासी शिकारपुर जो नूंह पलवल व अन्य कई जगहों के मुकदमों में वांछित चल रहा हैं । जिस पर ईनाम घोषित हैं और अवैध हथियार लेकर अड़बर मोड़ हथीन रोड़ पर सुड़ाका जाने के लिए सवारी के इंतजार में खड़ा है । जिस सुचना पर दबिश देकर मौका से एक शख्स को काबू किया । नाम पता पुछने पर शख्स ने अपना नाम वसीम उर्फ बोलर पुत्र अब्दुल गन्नी निवासी शिकारपुर बतलाया । जिसकी तलाशी लेने पर पहनी हुई लोअर की जेब से एक अवैध देशी कट्टा व 01 रौंद भी बरामद हुआ । आरोपी वसीम उर्फ बोलर उपरोक्त के खिलाफ थाना सदर नूंह में सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज रजिस्ट्रर करके आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । प्रथम पुछताछ पर आरोपी उपरोक्त ने उपरोक्त मुकदमा के अतिरिक्त वर्ष 2015 में थाना शहर पलवल में अपहरण की एक वारदात को अंजाम देना व वर्ष 2017 में थाना सदर तावडू में हत्या की एक वारदात को अजांम देना कबूल किया हैं और थाना सदर तावडू के मुकदमा नं0 06/2017 धारा 302,307 आई0पी0सी0 व आर्मज एक्ट में उपरोक्त आरोपी 25000/- रुपये का ईनामी बदमाश घोषित हैं ।
पुछताछ पर उपरोक्त आरोपी ने अपने अन्य साथीयों के साथ मिलकर दिल्ली एन0सी0आर0 एरिया में करीब 100 मोबाईल व एल0ई0डी0 सामान की दुकानों को तोड़ कर सामान चोरी करने की वारदातों को भी अंजाम देना कबूल किया हैं । आरोपी को आज नियमानुसार माननीय अदालत में पेश किया जाएगा ।
इसके अतिरिक्त एक अन्य मामले में प्रभारी अपराध जांच शाखा पुन्हाना निरीक्षक संदीप मोर के नेतृत्व में गठित टीम ने जुरहेडा पुन्हाना रोड़ बिजली बोर्ड मोड़ पुन्हाना से नूंह हिंसा के मामले में संलिप्त आरोपी अलीजान पुत्र उसमान निवासी फिरोजपुर नमक को अवैध हथियार दुनाली बन्दुक, 05 जिंदा रौंद व 02 खाली खोल सहित गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की हैं । जिस सम्बंध में आरोपी के खिलाफ थाना पुन्हाना में सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज रजिस्ट्रर करके आरोपी को मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । आरोपी से पुछताछ जारी है । बाद पुछताछ आरोपी को आज नियमानुसार माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।
No Comment.