यूनुस अलवी मेवात:
31 जुलाई की नूंह हिंसा के अचानक से ही कुछ लोग मुस्लिमो और दलित समाज के लोगो के खिलाफ अभद्र भाषा में गाली देना का मानो एक चलन सा बना गया हैं।
भले ही मुस्लिम समाज ने उन्हे गाली गाली देने वालो की कोई पुलिस को शिकायत ने दी हो लेकिन दलित समाज में इसका गहरा रोष है। सोमवार को मेवात दलित समाज के सेकडो प्रमुख लोग नूंह जिला मुख्यालय पहुंचे इस मौके पर पूर्व नगर पर्षद मदन तंवर निवासी नूह ने समस्त अनुसूचित दलित समाज की तरफ से नूंह की अतिरिक्त पुलिस कप्तान उषा कुंडू को एक लिखित शिकायत देकर आरोपी आनंद पुत्र लाला राम जाति ब्राहमण निवासी गांव गांगोली थाना रोजकामेव के खिलाफ कठोर करवाई की मांग की है।
पूर्व नगर पार्षद मदन तंवर और बामसेफ संस्था के प्रदेश अध्यक्ष समय सिंह ने नूंह की अतिरिक्त पुलिस कप्तान उषा कुंडू को शिकायत देकर, बाद ।e पत्रकारों को बताया की आरोपी आनंद ने BGT NEWS को अपने गांव गांगोली में दिये गये अपने इन्टव्यू में हमारे प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर को जहां अभद्र गालियाँ देने का काम किया है वही उनके समस्त अनुसूचित दलित समाज को हीन भावना के तहत जाति सूचक शब्द कहकर दलित समाज की भावनाओं और कर सम्मान को ठेस पहुंचाई है, जिससे समस्त दलित समाज में भारी रोष है। आरोपी की विडियो जमकर वायरल हो रही है।
उन्होंने कहा की उनके समस्त दलित समाज ने अतिरिक्त पुलिस कप्तान उषा कुंडू से मिलकर अनुरोध किया है की आरोपी आनंद पुत्र लालाराम के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जावे जिससे समाज में कानून के प्रति लोगों का विश्वास कायम रहे। वही दलित समाज के लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर जल्द की आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार नही किया गया तो, दलित समाज को मजबूर होकर धरना परदर्शन करना पड़ेगा।
अब ये तो समय ही बताएगा की पुलिस आरोपी के खिलाफ कब मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करती है।
No Comment.