Khabarhaq

सभी डिपुओं पर पारदर्शी तरीके से हो राशन का वितरण : उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा

Advertisement

सभी डिपुओं पर पारदर्शी तरीके से हो राशन का वितरण :

उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा

 

यूनुस अलवी मेवात:

 

नूंह, 22 अगस्त – उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी डिपो होल्डर के माध्यम से वितरित होने वाले राशन का उचित व पारदर्शी तरीके से वितरण सुनिश्चित करें। इसके लिए एक कमेटी भी बनाई जाए, जिसमें संबंधित एसडीएम कार्यालय का एक कर्मचारी, गांव का पटवारी या ग्राम सचिव, गांव से एक व्यक्ति शामिल हो। इस कमेटी की उपस्थिति में ही राशन का वितरण किया जाए।

उपायुक्त मंगलवार को कैंप कार्यालय में डिपो होल्डर के माध्यम से प्रति माह वितरित किए जाने वाले राशन के संबंध में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से राशन वितरण संबंधी कार्यवाही की समीक्षा कर रहे थे । उन्होंने कहा कि डिपो होल्डर के रिकार्ड व विभाग की गाइडलाइन के संबंध में की जा रही कार्यवाही भी चेक करें। अगर किसी डिपो होल्डर के रिकार्ड, स्टॉक रजिस्टर आदि में कोई कमी मिलती है, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि राशन वितरण कार्यवाही संबंधी फोटो भी प्राप्त की जाएं। इसी प्रकार संबंधित एसडीएम पेट्रोल पंप संचालकों की भी बैठक लेकर सुनिश्चित करें कि जिला में कहीं पर खुला तेल नहीं बिकना चाहिए। विभाग के अधिकारी भी निरंतर पेट्रोल पंपों व गैस एजेंसियों की चेकिंग करते रहें तथा उनका रिकार्ड अपडेट न मिलने पर उनके खिलाफ जरूरी कार्यवाही अमल में लाएं। बैठक में एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा, एसडीएम नूंह अश्वनी कुमार, एसडीएम फिरोजपुर झिरका डा. चिनार चहल, एसडीएम तावडू संजीव कुमार, जिला खाद्य एवं अपूर्ति नियंत्रक महेश यादव व फूड इंस्पेक्टर आदि उपस्थित थे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website