Khabarhaq

टैंकर की टक्कर से 12.5 करोड़ की रॉल्स रॉयस जली, दो लोगों की मौत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर नूंह के नगीना थाना क्षेत्र में हादसा

Advertisement

टैंकर की टक्कर से 12.5 करोड़ की रॉल्स रॉयस जली,

 

दो लोगों की मौत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर नूंह के नगीना थाना क्षेत्र में हादसा

 

 

 

यूनुस अलवी नूंह(मेवात)

 

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मंगलवार दोपहर नगीना थाना क्षेत्र में 12.41 करोड़ कीमत वाली रॉल्स रॉयस कार गलत दिशा से आ रहे एक टैंकर से टकरा गई। तेज रफ्तार कार की टक्कर से टैंकर सड़क पर ही पलट गया। वहीं, कार में आग लग गई। कार में सवार सभी तीन लोग घायल हैं। टैंकर के चालक और सहचालक की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने रॉल्स रॉयस के चालक पर लापरवाही से कार चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी कैमरे के मुताबिक कार की गति 190 किलोमीटर प्रति घंटा थी। अलवर जिले के रामप्रीत व कुलदीप उत्तर प्रदेश एनएचएआई में लगे एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का टैंकर चलाते थे। टैंकर से एक्सप्रेसवे के

किनारे लगे पेड़-पौधों को पानी देते थे। मंगलवार को दोनों टैंकर लेकर जा रहे थे। एक्सप्रेसवे पर कट दूर होने के चलते ड्राइवर रामप्रीत गलत दिशा में टैंकर लेकर जाने लगे। जब नगीना थाना क्षेत्र के गांव उमरी के पास पहुंचे तो सोहना की ओर से तेज गति से आ रही रॉल्स रॉयस कार की टैंकर से टक्कर हो गई। इस तेज टक्कर के बाद टैंकर पलट गया और

कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के तत्काल बाद कार में आग लग गई। थोड़ी ही देर में कार पूरी तरह जल गई।

 

हादसे में टैंकर चालक रामप्रीत और सह चालक कुलदीप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि टैंकर में ही सवार गौतम निवासी गांव उजीना घायल है। रोल्स रॉयस कार में सवार दिल्ली निवासी विकास और चंडीगढ़ निवासी दिव्या व तसबीर भी घायल हैं। सभी घायलों को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नगीना पुलिस थाना के जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि घायल गौतम की शिकायत पर लग्जरी रॉल्स रॉयस फैंटम कार के चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज कर लिया गया है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website