जमीयत उलामा ए मेवात ने 2 यतीम बहनो को तालीम और तरबीयत के लिए गोद लिया
फोटो जमीयत उलामा ए मेवात के उलेमा बच्चों के साथ
यूनुस अल्वी
नूंह/मेवात
जमीयत उलामा ए मेवात ने 2 यतीम बहनो को तालीम और तरबीयत के लिए गोद लिया है। अब जमीयत इन दोनो लड़कियों की परवरिश करेगी।
जमीयत उलामा ए मेवात के मौलाना साबिर मजहरी ने बताया की नूंह जिला के खंड नगीना के गांव अटेरना में मुनफैद नाम के एक व्यक्ति का लंबी बीमार के चलते उसकी मृत्यु हो गई। बीमारी में इलाज के चलते मुनफेद का काफी रुपया लग चुका था। अपनी बीमारी का इलाज कराने में उसने अपनी जमा पूंजी और जमीन वगैरा बेचकर लगा दिए थे। मुनफैद ठीक नहीं हो सका। करीब दो साल पहले जमीयत उलेमा मेवात के सदस्यों को जब मुनफैद के बारे में पता चला तो उस समय से उनके नॉर्मल इलाज और घरेलू खर्च की जिम्मेदारी जमीयत उलामा भादस उठा रही थी। दो दिन पहले ही मुनफेद का इंतकाल हुआ है। उसकी बीवी और दो नाबालिग बेटियां हैं।
उन्होंने बताया की मौलाना याहया करीमी महासचिव जमियत उलमा हरियाणा, पंजाब के मशवरे से जमीयत उलमा भादस के एक प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को उनके परिवार से मुलाकात की और उन बच्चों को “तालीम और तबीयत के लिए गोद ले लिया और फौरी तौर पर उनको 4 महीने का राशन और घर का खर्च जमीयत उलमा भादस की तरफ से दे दिया गया है और उनके आगे भी पूरा ख्याल रखा जाएगा,
प्रतिनिधि मंडल में मौलाना साबिर मजाहिरी, मौलाना खालिद रहीमी रानीका, मौलाना जकरिया भादस , मौलाना शेर मोहम्मद भादस, मुबारिक आदि उलेमा मौ
जूद रहे।
No Comment.