• रैपिड एक्शन फोर्स ने थाना बिछौर व पुन्हाना क्षेत्र मे परिचित अभ्यास किया
• आरपीएफ ने पुनहाना शहर में निकाला पैदल मार्च
• आमजन एवं पुलिस के साथ वृक्षारोपण किया
फोटो आरपीएफ ने जवान पुनहाना शहर में पैदल मार्च निकालते हुए
ख़बर हक
नूंह/मेवात
सोमवार को ए/194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के द्वारा राकेश कुमार 194 बटालियन कमाण्डेट के नेतृत्व में परिचित अभ्यास के क्रम में छठे दिन पुन्हाना पुलिस उप अधिक्षक अशोक कुमार से दूरत कार्यबल के परिचित अभ्यास के महत्व के बारे में चर्चा की इसके उपरांत थाना बिछोर व थाना पुन्हाना के क्षेत्र की भोगोलिक स्थिती व कानुन व्यवस्था, संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील इलाके तथा संस्थानों की जानकारी प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्रों मे पैदल मार्च किया।
इलाके के वरिष्ठ नागरिको / समाजसेवियों व गणमान्य व्यक्तियों से मेल मिलाप कर पूर्व में घटित हुए दंगों व अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की ताकि भविष्य में होने वाली कानून एवं व्यवस्था ड्यूटी की आशंकाओं में आसानी से तैनात होकर स्थिति पर नियंत्रण किया जा सके। स्थानीय पुलिस व आमजन के बीच अच्छा सामजस्य बना रहे। साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स के जवानो ने पुलिस व आमजन के साथ मिलकर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी गयी।
रेपिड एक्सन फोर्स बटालियन कमाण्डेट राकेश कुमार ने संदेश दिया कि प्रकृति के बिना हमारा कोई अस्तित्व नहीं है। हवा, पानी, भोजन, धूप सब कुछ हमें प्रकृति से ही मिलती है। बावजूद हम हरी-भरी पेड़ पौधों को काटकर प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इसका खामियाजा हमें ही भुगतना पड़ेगा। जलवायु में लगातार परिवर्तन इसकी शुरुआत है। राकेश कुमार (कमाण्डेंट ) ने कहा कि प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है इससे बचने का एकमात्र उपाय हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाना है। ग्लोबल वार्मिंग के इस समय में सभी लोगों को अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।
इस मौके पर सुनिल कुमार उप कमान्डेट, विजय कुमार सह कमान्डेट, निरीक्षक रामानंद बिश्नोई, निरीक्षक योगेन्द्र बसीठा, उप निरीक्षक कृपा बाई, बिछौर, पुन्हाना थाना प्रभारी व सिटी पुन्हाना प्रभारी के अलावा स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
No Comment.