Khabarhaq

एफआईआर 137 में क्या खास, जिसमे अदालत ने मामन को दो दिन के रिमांड पर भेजा •आखिर एफआईआर 137 किसकी शिकायत पर दर्ज हुई है

Advertisement

• एफआईआर 137 में क्या खास, जिसमे अदालत ने मामन को दो दिन के रिमांड पर भेजा

आखिर एफआईआर 137 किसकी शिकायत पर दर्ज हुई है

यूनुस अलवी

मेवात

फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को नगीना थाने में पहली अगस्त 2023 को दर्ज एफआईआर नंबर 137 में गिरफ्तार कर पुलिस ने अदालत से दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। इसके अलावा मामन खान को नगीना थाने में ही दर्ज एफआईआर नंबर 148, 149 और 150 में भी गिरफ्तार किया जा चुका है। यानी मामन खान को बड़कली हिंसा मामले के 4 मुकदमों में गिरफ्तार किया जा चुका है। अभी तो देखना बाकी है, मामन खान को दो दिन के रिमांड के बाद कही अन्य मुकदमा में तो गिरफ्तार नही किया जायेगा। ये तो 19 सितंबर को ही पता चल सकेगा।

खबर हक डॉटकॉम के सभी पाठक इस बात को जानने को जरूर बेताब होंगे की जिस एफआईआर नंबर 137 में विधायक मामन खान को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है आखिर ये मुकदमा किसने दर्ज कराया है और इसमें धाराएं क्या क्या हैं। अब तक इस एफआईआर में कितनी की गिरफ्तारी हो चुकी है।

गौरतलब है की बीजेपी पार्टी के जिला महामंत्री शिव कुमार पुत्र रामचन्द निवासी नगीना की शिकायत पर बड़कली हिंसा को लेकर पहली अगस्त 2023 को थाना नगीना में दर्ज हुआ था। इस मुकदमा में धारा 148, 149, 153A, 3798, 427, 435, 201, 120बी लगी हुई हैं। बीजेपी नेता शिव कुमार ने नगीना पुलिस को दी शिकायत में कहा की मुस्लिम समाज के अज्ञात लोगो द्वारा तेल मील में शटर तोड़कर लुटपाट करने और तेल मील व वहां खड़ी गाडियो में आग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की पहली अगस्त को शिकायत दी थी।

शिवकुमार आर्य ने शिकायत में कहा की उसने बड़कली चौक पर पुन्हाना रोड पर रामचंद्र शिवकुमार के नाम से एक तेल मील खोली हुई है। वह रोजाना की तरह 31 जुलाई को भी अपनी मील पर बैठा हुआ था। दोपहर तकरीबन 2 बजे एक समुदाय की भीड द्वारा बडकली चौक पर उपद्रव कर रहे थे। जोकि भीड चिल्लाते हुए हिन्दुओ की दुकानों में तोडफोड व लुटपाट करके आग लगा रही थी। जिसके कारण वह अपनी तेल मिल को ताला लगाकर बंद करके अपने घर पर आ गया। करीब 3 बजे एक समाज की भीड उसकी मिल पर आ गई और ताला और सटर को तोड़ दिया। भीड़ मिल के अंदर घुस गई। दुकान में जमकर तोड़फोड़ की और मील में रखे तेल से भरे हुए टीन, तेल की पेटियां व तेल की कैनो को लुटा और उसके बाद मिल में खड़ी गाडियो, मोटरसाईकिल, स्वीफट कार आदि को आग के हवाले कर दिया।

जिससे पूरी मील में भयंकर आग लग गई और उसमें रखा लगभग 250 बोरी सरसो, 100 क्विटल सरसों खल, 20 क्विंटल आटा, लगभग 170 क्विटल तेल शीत पूरी बिल्डिंग जलकर खाक हो गई है। शाम करीबन 7 बजे फायर ब्रिगेड की तीन गाडियां मौके पर आई और सुबह 8 बजे तक आग पर काबू पाया। आग लगने से उसका तकरीबन सवा करोड का नुकसान हुआ है। बीजेपी कार्यकर्ता होने की रंजिश के कारण उसकी दुकान में एक समाज के लोगो द्वारा आग लगाई गई है। जोकि यह आग सम्प्रदायिक माहौल खराब करने की नियत से लगाई गई है। अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए।

नगीना पुलिस ने शिवकुमार आर्य की शिकायत पर अज्ञात लोगो के खिलाफ धारा 148, 149, 379बी, 435, 427, 153A के तहत मुकदमा नंबर 137 दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

नगीना पुलिस ने इस मुकदमा में दो अगस्त को आशीक, आसीफ, अलताफ, आरीफ निवासी ईमामनगर, आदील निवासी नगीना को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी आरोपीयानों को 7 दिन के पुलिस रिमान्ड पर लिया।

रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपियों से जहां मील से लूटा गया तेल, आटा आदि बरामद किया वहीं पूछताछ में पुलिस ने यह भी पूछा की किस-किस के कहने से इकट्ठे हुये तथा किसके कहने से वारदात को अन्जाम दिया तथा किस किस दुकान से क्या क्या लुटपाट की है तथा दुकानो से लुटा सारी जानकारी जुटाई गई तथा उनके अन्य साथियों के बारे में भी पूछताछ की गई। पुलिस ने इस मुकदमा में एक दर्जन से भी अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

नगीना पुलिस ने विधायक मामन खान को भी इसी मामले में आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार कर अदालत से दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हैं। अब मामन खान को 19 सितंबर को अदालत में पेश किया जाएगा। इस दौरान पुलिस मामन खान से क्या टिकर्व करती है या कोई और नया मुकदमे में तो आरोपी नही बना देगी। इसका खुलासा तो मंगलवार को ही हो सकेगा।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website