– नूंह शहर की पटेल वाटिका के समीप बने डंपिंग यार्ड में मिला युवती का शव, मौके पर पहुंची पुलिस।
• शहर में आग की तरह फैली खबर
यूनुस अल्वी
नूंह/मेवात
आपको बता दे की नूंह शहर की पटेल वाटिका के समीप बने डंपिंग यार्ड में एक युवती का शव मिलने की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। युवती के शव की सूचना पा कर सिटी थाना प्रभारी भी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। नूंह सिटी थाना प्रभारी ओमवीर ने बताया कि पटेल वाटिका के समीप डंपिंग यार्ड में एक लडकी के शव की सूचना मिली थी
सूचना पा कर मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि मृतक लडकी की पहचान कराई जा रही है अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि मृतक लडकी की उम्र 18 से 20 साल के करीब है। अब देखना यह है कि क्या इस लडकी को किसी ने मार कर फेंका है या फिर यह कोई कूड़े कचरा बिनने वाली है, जिसकी किसी कारण वंश मृत्यु हो गई है ।
जब तक इस लडकी की पहचान नहीं हो जाती है पुलिस के लिए यह जांच का विषय जरूर है। फिलहाल पुलिस ने शहर और आसपास कचरा बिनने वाले लोगो से जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। शव नूंह के अस्पताल में भेज दिया है।
No Comment.