*ऐतिहासिक होगी जेजेपी की सीकर रैली: नासिर हुसैन ज़िला प्रवक्ता*
यूनुस अल्वी
नूंह/मेवात
जेजेपी पार्टी की राजस्थान सीकर में होने जा रही रैली की तैयारी की पूरी ज़िला इकाई पूरी तरह तैयार है। राजस्थान सीकर रैली में शामिल होकर 25 सितंबर को जननायक ताऊ देवी लाल जी की 110 वां जन्मदिन किसान सम्मान दिवस के रूप में राजस्थान के सीकर में मनाया जाएगा।जिसमें लाखों की संख्या में जननायक ताऊ देवी लाल जी के विचारों के समर्थक उपस्थित होंगे। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला जी व हरियाणा के यशस्वी भावी मुख्यमंत्री भाई दुष्यंत चौटाला जी पार्टी के प्रदेश महासचिव भाई दिग्विजय चौटाला जी के विचारों को सुनने के लिए जिला नूहँ से भी हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सीकर (राजस्थान) पहुंचने का काम करेंगे । यह बात नूहू के जिला प्रवक्ता नासिर हुसैन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताई।
जेजेपी नेता नासिर हुसैन ने बताया कि रैली में भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री जननायक ताऊ देवीलाल जी के विचारो पर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी। इसके अलावा पूरे हिंदुस्तान से लाखों लोगों पहुँचकर स्वर्गीय ताऊ देवीलाल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला भरतपुर और अलवर में जिला नूहू के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने ड्यूटी संभाली हुई है। निरंतर लोगों के बीच जाकर वे जेजेपी पार्टी की नीतियों के बारे में बता रहे हैं। तथा 25 सितंबर को सीकर में किसान विजय सम्मान दिवस रैली में पहुंचने का आग्रह भी कर रहे हैं। लोगों का समर्थन भी सकारात्मक मिल रहा है।
No Comment.