* ऐतिहासिक होगी जेजेपी की सीकर रैली : मुहम्मद नसीम रोजका मेव जिला सचिव नूह*
जेजेपी पार्टी की राजस्थान के सीकर में होने जा रही रैली की तैयारी पूरी हो चुकी हैं,
जिसके लिये नूह की जिला इकाई पूरी तरह तैयार है | राजस्थान सीकर रैली मे शामिल होकर 25 सितम्बर को जननायक ताऊ देवी लाल जी की 110 वां जन्मदिन “किसान विजय सम्मान दिवस„
के रूप में राजस्थान के सीकर में मनाया जाएगा | जिसमें लाखों की संख्या में जननायक ताऊ देवीलाल जी के विचारों के समर्थक उपस्थित होंगे | जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला जी व हरियाणा के युवा देवीलाल यशस्वी भावी मुख्यमन्त्री भाई दुष्यंत चौटाला जी ,पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव भाई दिग्विजय चौटाला जी के विचारों को सुनने के लिए जिला नूह से भी हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सीकर (राजस्थान) पहुचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। यह बात नूह के जिला सचिव मुहम्मद नसीम रोजका मेव ने बताई |
जेजेपी जिला सचिव मुहम्मद नसीम रोजका मेव ने बताया की रैली मे भारत के पूर्व उप प्रधानमन्त्री जननायक ताऊ देवीलाल जी के विचारों पर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी |
इसके अलावा पूरे हिन्दुस्तान से लाखों लोग पहुँचकर स्वर्गीय ताऊ देवीलाल को श्रंध्दाजलि अर्पित करेंगे | उन्होने बताया कि जिला भरतपुर और अलवर में जिला नूह के वरिष्ट नेताओं व कार्यकर्तांओं ने डयूटी संभाली हुई है | तथा 25 सितम्बर को सीकर में किसान विजय सम्मान दिवस रैली मे पहुंचने का आग्रह भी कर रहे हैं | लोगों का समर्थन भी सकारात्मक मिल रहा है
No Comment.