• सेक्स रैकेट में संलिप्त एक महिला सहित तीन युवक गिरफ्तार
• सेक्स रैकेट चलाने वाला मकान मालिक मौके से फरार।
• पिनगवां में सालों से चल रहा है वेश्यावृत्ति का धंधा।
फोटो पिनगवां पुलिस हिरासत में तीन आरोपी
खबर हक डॉटकॉम
नूंह
पिनगवां पुलिस ने वेश्यावृत्ति के धंधा में संलिप्त एक महिला सहित चार आयोपियो को गिरफतार किया है। पुलिस ने चारो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जहां महिला को रात के समय ही अदालत में पेश किया जिसे भोंडसी जेल भेज दिया गया है जबकि तीन युवा आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया गया उनको भी जेल भेज दिया गया है। वही देह व्यापार का धंधा कराने वाला मकान मालिक मौके से फरार है।
पिनगवां थाना प्रभारी निरक्षक राजबीर सिंह ने बताया कि पिनगवां के रहपुवा रोड से अवैध तरीके से वेश्यावृत्ति के धंधा होने की शिकायतें मिल रही थी। पहले इसकी आसपास के लोगो और महिला पुलिसकर्मी को इसकी जांच में लगाया गया। जब पुख्ता जानकारी मिली कि पिनगवां रहपुवा रोड़ आजाद नगर भाट कालोनी इत्यादि अन्य जगहों पर बाहर की कुछ महिलाएं आकर वेश्यावृत्ति के अवैध कार्यों को अंजाम दे रही है। इस गलत धंधे को जुबेर उर्फ मुच्छल निवासी मुंढेता हाल भाट कालानी रहपूजा रोड पिनंगवा में बने अपने मकान में वैश्यावृति का धन्धा कराता है, जिसके शिकार नाबालिग बच्चों से लेकर पढ़ने वाले बच्चे भी हो रहे हैं। जिससे समाज में गलत असर पड़ रहा है। महिला सब इंस्पेक्टर रेखा व अपनी टीम के साथ बताई हुई जगह पर छापा मारा। इस दौरान एक मकान से एक महिला व 3 लड़को को रंगे हाथों गलत काम करते हुए पकड़ा गया। मकान मालिक जुबेर उर्फ मुच्छल निवासी मुंढेता मौके से फरार हो गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि अदालत द्वारा महिला समेत चारो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में नामजद मकान मालिक अभी फरार है, उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लि
या जाएगा।
No Comment.