• पुनहाना के वकीलों ने बुधवार की हड़ताल
• पंजाब में वकील पर झूठे आरोप लगाकार उसे प्रताड़ित करने का हे आरोप
फोटो पुनहाना अदालत के सामने खड़े वकील हड़ताल पर
खबर हक डॉटकॉम
पुनहाना
बार काउंसिल पंजाब और हरियाणा के आह्वान पर पुनहाना बार एसोसिएशन के वकील मंगलवार से हड़ताल पर हैं।
बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मुमताज हुसैन ने बताया कि
पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ के वकील मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है जो आज भी हड़ताल रही। पंजाब के मुकतसर साहिब के वकील पर पुलिस द्वारा किए अमानवीय और यौन अत्याचार के विरुद्ध बार काउंसिल पंजाब और हरियाणा के आह्वान पर पुनहाना बार एसोसिएशन के वकील भी मंगलवार से हड़ताल पर हैं अदालत में कोई भी काम ना हुआ ।
उनका कहना है कि मुकतसर साहिब पंजाब में एक वकील समेत कुछ लोगों पर एक मुकदमा दर्ज हुआ पुलिस ने वकील को ना सिर्फ हिरासत में लिया बल्कि उस के साथ अमानवीय व यौन अत्याचार भी किया। वकील पर झूठे आरोप लगाकार उसे प्रताड़ित किया। बार काउंसिल व एसोसिएशन की मांग है कि वकील के खिलाफ़ मुकदमा खारिज कर दोषी पुलिसवालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाय।
इस मौके पर पुनहाना बार के अध्यक्ष शेर मोहम्मद, पूर्व अध्यक्ष मुमताज हुसैन, अख्तर हुसैन, हारून खान, इब्राहीम, नईम, हारून सिंगार, लतीफ व अन्य काफी अधिवक्ता गण
मौजूद रहे।
No Comment.