Khabarhaq

पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान कांग्रेस छोड़ इनेलो में हुए शामिल • इनेलो में शामिल होने का हबीबुर्रहमान का जोरदार किया स्वागत

Advertisement

• पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान कांग्रेस छोड़ इनेलो में हुए शामिल

• इनेलो में शामिल होने का हबीबुर्रहमान का जोरदार किया स्वागत

यूनुस अल्वी

नूंह/मेवात

पूर्व सांसद स्वर्गीय रहीम खान के बेटे और पुनहाना से कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलियास के छोटे भाई पूर्व विधायक हबीबुर रहमान ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर इनेलो ज्वाइन की है। कैथल में 25 सितंबर को इनेलो पार्टी ज्वाइन करने के बाद वह बुधवार को नूंह पार्टी कार्यालय पर पहुंचे, जहां पार्टी के नेताओ ने हबीबुर्रहमान का पगड़ी बांधकर स्वागत किया।

बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान ने कहा की

मेवात और प्रदेश की जनता की जरूरतों को देखते और धर्मनिरपेक्ष पार्टी इनेलो ज्वाइन की है। वह अब अगला चुनाव नूंह से इनेलो की टिकिट पर लड़ेगा।

चौधरी अभय सिंह चौटाला एक धर्मनिरपेक्ष नेता हैं। 

आबसे पहले कई पार्टियों बदलने के सवाल पर हबीबुर्रहमान ने कहा कि वैसे पार्टी बदलते रहते हैं पर इस बार उनकी आखिरी पार्टी है। इसके बाद वह कोई पार्टी नहीं बदलेंगा।

रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में कह गए शब्दों को लेकर उन्होंने कहा कि रमेश के बयानों से देश संसार हुआ है और इससे भाजपा की सोच का भी पता चलता है। इससे बड़ा कुछ और नहीं हो सकता है। उसके खिलाफ कार्रवाई करने की भाजपा ने रमेश विधूडी को इनाम के तौर पर दिल्ली कबड्डी संघ का अध्यक्ष बनाया है। भाजपा संविधान को खत्म करना चाहती है। नूंह हिंसा पर बोलते हुए हबीबुर्रहमान ने कहा की प्रशासन और सरकार का फेलियर से नूंह हिंसा हुई है। प्रशासन ठीक से काम करता तो 31 जुलाई को कोई हिंसा नहीं होती। वहीं उन्होंने कहा की नूंह से वह पहले भी विधायक रह चुके हैं, यहां उनका किसी से कोई मुकाबला नहीं है। वह यहां से जीतेंगे और जो विकास छूट गया था उसे पूरा कराने का पर्यास करेगा।

आपको बता दें की हबीबुर्रहमान 2005 में नूंह विधानसभा से निर्दलीय विधायक बने थे। और वह 2009 तक विधायक रहे। उसके बाद न्यू परिसीमन में पुनहाना अलग विधानसभा बन गई। लेकिन पुनहाना में भाई भाई के आपसे क्लेस के कारण हबीब का दुबारा विधायक बन्ने का अपना अधूरा रह गया।

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website