• जिला पार्षद पर ग्राम सचिव ने लगाया हथापाई, और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप
• पिनगवां थाने में दी शिकायत
खबर हक डॉटकॉम
पिनगवां
किसी मामले को लेकर बृहस्पतिवार को वार्ड नंबर 25 से जिला पार्षद तिफिक और ग्राम सचिव के बीच कहा सुनी के बाद हाथापाई हो गई।
सरकारी कार्य में बाधा डालने और जान से मारने की धमकी देने बारे ग्राम सचिव ने पिनगवां थाने में शिकायत दी है। वही थाना प्रभारी का कहना है की शिकायत मिल गई है। मामले की जांच चल रही है।
पिनगवां खंड विकास एवम पंचायत कार्यालय में कार्यत ग्राम सचिव जय प्रकाश ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया की 28 सितंबर को वह खण्ड कार्यलय पिनगवां पर मौजूद था। तभी मेरे मोबाइल पर तौफीक जिला पार्षद का फोन आया, जो सीधा मुझे धमकी देने लगा कि अगर यहाँ नौकरी करनी है तो मेरे हिसाब से करनी होगी। उसके लगभग 10-15 मिनट बाद वह खण्ड कार्यलय में आ गया और आते ही सरकारी कार्य में बाधा डाली और मेरे साथ हाथापाई पर उतारू हो गया। कहने लगा कि तुझे जान से मार दूंगा। मौके पर मोजूद लोगो ने छुड़ाया। नही तो वह मुझे जान से मार देता। आरोपी तोफिक हिगनपुर के खिलाफ सख्त करवाई की जाए।
पिनगवां थाना प्रभारी राजबीर सिंह का कहना हे की शिकायत मिल गई है। मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद कारवाई की जायेगी।
No Comment.