• चोरी और लूट के 36 मोबाईल फोन व 8 फर्जी सिमों के साथ 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार
•आरोपी इन मोबाइल को साइबर क्राइम से जुड़े लोगो को बेचते थे।
यूनुस अलवी मेवात:
पुनहाना अपराध शाखा पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने
चोरी और लूट के 36 मोबाईल फोन व 8 फर्जी सिमों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी इन मोबाइल को साइबर क्राइम से जुड़े लोगो को बेचते थे। पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपराध जांच शाखा पुन्हाना प्रभारी निरीक्षक संदीप मोर ने बताया की शुक्रवार को उप–निरीक्षक यशपाल अपनी टीम के साथ गस्त पर बस अड्डा पुन्हाना मौजूद था। उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सरफराज पुत्र रफीक, तारिफ पुत्र फज्जू व आकिब पुत्र रुकमुद्दीन निवासियान जखोखर थाना बिछौर जिला नूंह मिलकर चोरी, छिने व लूटे हुये मोबाईल फोनों को जुरहेडा, कामा व भरतपुर से सस्ते दामों में खरीदकर महंगे दामों में साईबर अपराधियों को बेचते है। जिनका प्रयोग करके साईबर अपराधी आम जनता के साथ साईबर फ्राड करते है। आकिब व सरफराज फर्जी सिमों व फ्राड मोबाईल फोनों का इस्तेमाल करके फर्जी सोशल मीडिया अंकाउट बनाकर लोगों को मंहगे सामान को सस्ते में दिखाकर अपनी असल पहचान छुपाकर झांसे में लेकर आनलाईन साईबर ठगी भी करते है। जो तीनों मिलकर फ्राड मोबाईल फोनों को साईबर अपराधियों के बेचने के लिये जुरहेडा मोड पुन्हाना के पास खडे है। जिस सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर मौका से तीनो आरोपियों की हिरासत में लिया गया। आरोपी सरफराज तलाशी लेने पर उसके बैग से 07 मोबाईल फोन व 03 फर्जी सिम बरामद हुई । फोन की जांच करने पर फोन में फेसबुक एप पर फर्जी फेसबुक व व्हटसएप अकांउट तथा गैलरी चैक करने पर गाडियों के काफी सारे फोटो मिले । दूसरे आरोपी आकिब के से 11 मोबाईल फोन व 03 फर्जी सिम बरामद हुई ।
फोन की जांच करने पर फोन में फेसबुक एप पर फर्जी फेसबुक, गूगल पे, इंस्टाग्राम, ओ.एल.एक्स इंडिया एप व व्हटसएप अकांउट व गैलरी चैक करने पर फोजियों के फोटो, दूसरे व्यक्तियों के पैन कार्ड व आधार कार्ड, गाडियों के फोटो, क्यूआर स्कैनर व नटराज पैन्सिल इत्यादि के फोटो मिले। वही तीसरे आरोपी तारिफ के बैग की तलाशी लेने पर उसमे 18 मोबाईल फोन व 02 फर्जी सिम बरामद हुई। मोबाईल फोनों वा उसमें प्रयोग की गई फर्जी सिमों को नियमानुसार कब्जा पुलिस में लिया गया। जिसबारे में साईबर अपराध थाने में सबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराकर मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। मुकदमा के सबंध में पुलिस द्वारा आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा
रही हैं।
No Comment.