पुनहाना पुलिस ने आनलाईन ठगी करने के मामलें में एक आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी से एक मोबाईल फोन सिम सहित बरामद
फोटो पुलिस की हिरासत में आरोपी
यूनुस अलवी मेवात:
पुनहाना की अपराध शाखा पुलिस ने
आनलाईन ठगी करने के मामलें में एक आरोपी को किया गिरफ्तार। आरोपी से एक मोबाईल फोन सिम सहित बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा थी है।
निरीक्षक संदीप मोर प्रभारी अपराध जांच शाखा पुन्हाना ने बताया कि बृहस्पतिवार को हवलदार अमर सिंह अपनी टीम के साथ गस्त में बस अड्डा पुन्हाना मौजूद था। उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मुस्तकीम उर्फ समीर पुत्र शेर मौहम्मद निवासी झाडपुरी पिनगवा जिला नूंह फर्जी फेसबुक अकाऊंट पर सस्ते में मोबाईल फोन वगैरा बेचने की ऐड डालकर लोगों को अपने झांसे में लेकर धोखाधडी करके एडवांस रूपये अपने फर्जी फोन-पे वा गूगल पे अकांउट डलवाकर आनलाईन ठगी करता है । जो आज शिकरावा मोड पर गांव जाने के लिये सवारी के इंतजार में खडा है । जिस सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर शिकरावा मोड पुन्हाना से आरोपी मुस्तकीम को हिरासत में लिया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से एक मोबाईल फोन सिम सहित बरामद हुआ । फोन की जांच करने पर फोन में फेसबुक एप पर फर्जी फेसबुक अकांउट, फ्राड करने के सबंध में संदिग्ध चैटिंग, संदिग्ध आनलाईन लेन-देन वा ओडियो काल इत्यादि मिला । मोबाईल फोन वा उसमें प्रयोग की गई सिमों को नियमानुसार कब्जा पुलिस में लिया गया । जिस सबंध में थाना साईबर अपराध नूंह में सबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी मुस्तकीम उर्फ समीर उपरोक्त को न्यायालय में पेश करके जेल
भेजा गया।
No Comment.