जिला स्तरीय ऐथलीट खेलों का आयोजन
-प्रथम आने वाले खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेेंगे
-फोटो प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय आने वाले छात्र-छात्राआंे को सम्मानित करते मुख्य अतिथि
यूनुस अलवी मेवात:
जिला ऐथलीट एसोसिएशन की ओर से रविवार को फस्ट डिस्ट्रिक यूनियर ऐथलीटस कंपटीशन चैंपियनशिप का गांव आकेड़ा में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में सैकड़ों छा़-छात्राओं ने भाग लिया। प्रथम आने वाले खिलाडियों को इनाम देकर सम्मानित किया गया।
यूनियर एथलीट कंपटीशन चैंपियनशिप में अंडर 14, अंडर 16, 18, अंडर 20 में लड़के और लड़कियों को रखा गया। इस प्रतियोगिता में 60 मीटर से 10 किलोमीटर तक की दौड को रखा गया। इसके अलावा लोंग जंप, हाई जंप सहित करीब 19 खेलों को शामिल किया गया है।
जिला एथलीट एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद अशफाक ने बताया कि आज प्रथम आने वाले छात्र छात्राओं को 6 से 8 अक्टूबर तक करनाल के कर्ण स्टेडियम में होने वाले प्रदेश स्तरीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेगें। उन्होने बताया कि नूंह जिला में यह चैंपियनशिप पहली बार आयोजित की जा रही है।
वहीं मुख्य अतिथि इनेलो नेता सोहराब खान का कहना है कि मेवात के बच्चों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं हैं लेकिन यहां पर बच्चों को आगे लाने के लिए किसी भी सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया है। ओम प्रकाश चौटाला ने 2004 में नूंह को जिला बनाया था। पिछले 20 साल में नूंह जिला में एक जिला स्तरीय खेल
स्टेडियम तक नहीं है। अगर प्रदेश में इनेलो सरकार आई तो गांव आकेड़ा में जिला स्तरीय खेल स्टेडियम बनाया जाऐगा।
Author: Khabarhaq
Post Views: 1,507
No Comment.