पुनहाना अपराध शाखा पुलिस ने पकड़ा 10 हजार रुपए का इनामी बदमाश
• आरोपी से अवैध देसी कट्टा व कारतूस भी बरामद
यूनुस अलवी मेवात:
पुनहाना अपराध जांच शाखा पुन्हाना नें ने उत्तर प्रदेश के डकैती के एक मुकदमे में वांछित चल रहे 10 हजार के एक इनामी बदमाश को अवैध देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान साकिर पुत्र असर खां निवासी जेवंत के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
निरीक्षक संदीप मोर प्रभारी अपराध शाखा ने बताया कि शनिवार को उप-निरीक्षक यशपाल अपराध जांच शाखा पुन्हाना के नेतृत्व में गठित एक टीम क्राइम गस्त पर खेड़ला पुन्हाना के समीप नहर पर मौजूद थी, उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि साकिर पुत्र असर खां निवासी जेवंत जो थाना अछनेरा जिला आगरा उत्तर प्रदेश में लूट के एक मुकदमे में वांछित चल रहा है। आरोपी अपने पास अवैध हथियार रखता है । जो किसी वारदात को अंजाम देने के लिए कहीं जाने की फिराक में सवारी के इंतजार में खड़ा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश देकर आरोपी को काबू किया । आरोपी साकिर की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ । प्रथम पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह वर्ष 2022 में थाना अछनेरा जिला आगरा उत्तर प्रदेश के लूट के एक मुकदमे में वांछित चल रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस ने आरोपी पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ है। जिस संबंध में आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पुन्हाना थाना में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया । इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस को को भी आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है । आरोपी को आज नियम अनुसार अदालत में पेश कर जेल भेजा
गया ।
No Comment.